छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना एवं डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से पात्र हितग्राहियों को मिल रहा लाभ

रायगढ़, 12 दिसम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्राथमिकता एवं अन्त्योदय राशन कार्डधारी परिवारों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में नगद रहित उपचार लाभ दिलाने के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए है। मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना राज्य के नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की ओर एक और प्रयास है। इस योजना के अंतर्गत राज्य में प्रचलित एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे राज्य के नागरिकों को दुर्लभ बीमारियों के इलाज हेतु किसी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा और इस योजना के माध्यम से बीमारियों से पीडि़त पात्र परिवार शासकीय सहायता से उपचार लाभ प्राप्त कर स्वस्थ एवं निरोगी बन सकेंगे। इस योजना के अंतर्गत चिन्हित दुर्लभ बीमारियों के राज्य के पात्र परिवारों को अधिकतम 20 लाख रूपये की राशि तक इलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी। आवेदन हेतु पात्रता सूची अनुसार, उपचार हेतु अधिकृत चिकित्सालय, योजनांतर्गत चिकित्सालयों का पंजीयन, बीमारियों हेतु सहायता, रेफरल, उपचार हेतु सहायता राशि, आवेदन करने की प्रक्रिया, योजना का क्रियान्यवन, चिकित्सालय के बिल भुगतान, वित्त व्यवस्था, शिकायत निवारण एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही से स्वस्थ एवं बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण करके हितग्राहियों को लाभान्वित प्रदान किया जा रहा है।
डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना का राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने एवं इलाज में होने वाले व्यय व क्षति से बचाने हेतु राज्य शासन द्वारा डॉ.खूबचंद बघेल बघेल स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य योजनांतर्गत पात्र परिवारों को चिन्हांकित बीमारियों के इलाज हेतु गुणवत्ता चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। योजनांतर्गत राज्य एवं राज्य के बाहरी शासकीय एवं निजी चिकित्सा संस्थाओं में भर्ती, सर्जरी, प्रोसीजर, जांच एवं थैरेपी से संबंधित समस्त खर्च शामिल रहेंगे। उपरोक्त बीमारियों से सभी योजना के पूर्व से ग्रस्त प्रकरणों को योजनांतर्गत इलाज लाभ प्राप्त होगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्य पात्र परिवार आर्थिक एवं जातीय जनगणना के पात्र हितग्राहियों को उनकी पात्रता के अनुसार 50 हजार से 5 लाख रूपये तक की स्वास्थ्य सहायता प्रदान की जाएगी। योजनांतर्गत समस्त इलाज लाभ हितग्राहियों को पूर्णत: नकद रहित आधार पर प्रदान किये जायेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर तथा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैंकरा के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत रायगढ़ जिले में अब तक 5 हितग्राहियों को योजनांतर्गत लाभ प्राप्त हो चुका है तथा 105 क्लेम में अब तक 3 करोड़ 81 लाख 84 हजार 864 रुपये की राशि प्रदाय किया जा चुका है। इसी तरह डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना में अब तक 1 लाख 83 हजार 792 क्लेम में से अब तक 152 करोड़ 40 लाख 57 हजार 495 रुपये की राशि प्रदाय किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *