छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री ने ग्राम पंचायत सचिव के पुत्र को अनुकंपा नियुक्ति पत्र प्रदान किया

कवर्धा, दिसंबर 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज जिला कार्यालय में बोड़ला जनपद क्षेत्र निवासी संतोष कुमार उद्दे को ग्राम पंचायत सचिव के पद पर अनुकंपा नियुक्ति का पत्र प्रदान किया। उनके पिता स्व. श्री जगदीश उद्दे ग्राम पंचायत सचिव थे। उसके आकास्मिक निधन होने के बाद उनके पुत्र संतोष की नियुक्ति ग्राम सचिव के पद पर की गई है। जिला पंचायत कार्यालय से इस आशय से आदेश भी जारी किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, डीएफओ श्री चूड़ामणि सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष पुष्पा होरी साहू, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, उपाध्यक्ष श्री जमील खान, श्री कलीम खान, जिला पंचायत सदस्य श्री मुखीराम मरकाम, श्री राजकुमार तिवारी, श्री मोहित महेश्वरी, श्री अशोक सिंह, श्री सुनील साहू, श्री विजय पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *