दिव्यांग की पेंशन संबंधी समस्या का तत्काल हुआ निराकरण
मुंगेली, दिसम्बर 2022// प्रत्येक मंगलवार को जिला कलेक्टोरेट में आयोजित होने वाले जनदर्शन में आज कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिले के आमजनों की मांगों एवं समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनी। इस दौरान पथरिया विकासखण्ड के ग्राम खैरझिटी के दिव्यांग रवि कुमार साहू ने आवेदन प्रस्तुत किया। उनके आवेदन सौंपते ही संबंधित विभाग द्वारा दिव्यांग रवि की पेंशन संबंधी समस्या का तत्काल निराकरण किया गया। रवि साहू ने जिला प्रशासन को त्वरित पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने कहा कि कोई पात्र हितग्राही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों से वंचित नहीं होगा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को जिले के आमजनों को पात्रतानुसार शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों से लाभांवित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने जनदर्शन में विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जनदर्शन में जिले के आमजन अपनी समस्या लेकर आते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति के कारण उनकी समस्याओं का समय पर समाधान नहीं हो पाता। उन्होंने जनदर्शन में अनुपस्थित विद्युत विभाग के कार्यपालन अभियंता को तत्काल शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं सभी अधिकारियों को जनदर्शन में समय पर उपस्थित होने के लिए कहा। जनदर्शन में कुल 85 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किया, जिसमें ग्राम पथर्रा के भानूप्रताप ने बताया कि उनकी फौती संबंधी समस्या के कारण समर्थन मूल्य पर धान विक्रय में परेशानी हो रहा है। इसी प्रकार ग्राम पंडरभट्ठा के द्वारिका प्रसाद ने रिकार्ड दुरूस्ती एवं आनलाईन कराने, ग्राम सुरदा के रामकुमार पटेल ने मुआवजा राशि दिलाने, ग्राम संगवाकापा में ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का पात्रतानुसार लाभ दिलाने, ग्राम कंसरा की चितरेखा बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर जांच उपरांत नियमानुसार कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, श्री नवीन भगत, श्रीमती मेनका प्रधान, मुंगेली एसडीएम सुश्री आकांक्षा शिक्षा खलखो सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।