जिला पंचायत के सीईओ नोडल अधिकारी नियुक्त
मुंगेली 14 दिसम्बर 2022// मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की सरकार की गौरवशाली 04 वर्ष पूर्ण होने पर 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने नोडल अधिकारी श्री राजपूत को सर्व संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन कराने के निर्देश दिए हैं।