छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस 17 दिसम्बर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य की जनता के नाम देंगे संदेश

  • कलेक्टर ने अधिकारियों को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
  • सभी गौठानों, प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों, तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्रों, वनोपज प्रबंधन समिति कार्यालयों एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम होंगे आयोजित
  • शासन की विगत 4 वर्ष की उपलब्धियों के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना की दी जाएगी जानकारी
  • फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के संबंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
  • प्राप्त दावा एवं आपत्ति फार्म 6, 7 एवं 8 का निराकरण समयावधि में करने के दिए निर्देश
  • लाइवलीहुड कॉलेज शीघ्र प्रारंभ करने कहा
  • साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित
    मोहला, दिसम्बर 2022। कलेक्टर मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी श्री एस जयवर्धन ने कहा कि शासन के 4 वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होने पर 17 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस मनाया जाना है। इसके लिए सभी जिला स्तरीय अधिकारी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य की जनता के नाम संदेश के प्रसारण के लिए कार्यक्रम स्थलों में आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए। सभी गौठानों, प्राथमिक सहकारी सोसायटी परिसर, धान खरीदी केन्द्रों, तेन्दूपत्ता संग्रहण केन्द्रों, वनोपज प्रबंधन समिति कार्यालयों एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। छत्तीसगढ़ गौरव दिवस कार्यक्रम में शासन की विगत 4 वर्ष की उपलब्धियों के साथ ही शासन की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना की जानकारी जनसामान्य को दी जायेगी। उन्होंने कहा कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आगामी वर्ष में आम निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए फोटो युक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभावार समीक्षा की जा रही है तथा निर्वाचन कार्य को गंभीरतापूर्वक प्राथमिकता देते हुए कार्य करने के निर्देश दिए हंै। उन्होंने कहा कि प्राप्त दावा एवं आपत्ति फार्म 6, 7 एवं 8 का निराकरण समयावधि में करना है। इसके साथ ही फोटो सिमिलर एण्ट्री के निराकरण की कार्रवाई समयावधि में करना है। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने उक्त निर्देश अधिकारियों को साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में दिए।
    कलेक्टर श्री जयवर्धन ने लाइवलीहुड कॉलेज शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने टीबी एवं लेप्रोसी बीमारी की जांच की जानकारी ली। इसके लिए मितानिनों की मदद लेकर प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने पशुचिकित्सा विभाग के अधिकारियों को गौमूत्र खरीदी एवं बिक्री की जानकारी ली और ऑनलाईन एन्ट्री कराने के निर्देश दिए। खाद्य विभाग के बारदाने के संबंध में जानकारी ली। पीडीएस दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण की जानकारी ली और समय पर खाद्यान्न भण्डारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स से दवाईयों के विक्रय की जानकारी ली। उन्होंने सभी शासकीय विभागों को अपने आवश्यकतानुसार वस्तुओं को सी-मार्ट से खरीदने के निर्देश दिए। जनपद सीईओ को राजीव युवा मितान क्लब, गौठान समिति के अध्यक्षों की बैठक आयोजित करने के लिए कहा। जिसमें शासन द्वारा हितग्राहियों को दी जा रही राशि का समीक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि जहां खेल मैदान है, वहां खेल अभ्यास योजना प्रारंभ किया जाना है। उन्होंने रबी फसल की जानकारी लेते हुए फसल का रकबा बढ़ाने के लिये कहा। उन्होंने किसानों के केवाईसी और ई-केवाईसी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने भेंट मुलाकात में प्राप्त आवेदनों को शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री जयवर्धन ने रोड पेचवर्क को अच्छे से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर श्री आरके आचला, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमितनाथ योगी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। विडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *