छत्तीसगढ़

बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि जाग्रत करने की आवश्यकता – कलेक्टर

  • स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति होना चाहिए नियमित
  • पढ़ाई में कमजोर विद्यार्थियों के लिए करें उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था
    कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की
  • कलेक्टर ने प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों की समीक्षा बैठक ली
    मोहला, दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री एस जयवर्धन ने संकुल शैक्षिक समन्वयक एवं प्राचार्य सहित डीईओ, बीईओ, बीआरसीसी की बैठक लेकर शिक्षा की गुणवत्ता के लिए शिक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति नियमित होनी चाहिए। कार्य में अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि जाग्रत करने की आवश्यकता है। शिक्षकों का व्यवहार मर्यादा अनुरूप हो तथा शाला की अधोसंरचना अच्छी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी प्राचार्य अपने विद्यालय के बच्चों की तीन श्रेणी निम्न, मध्यम तथा उच्च शैक्षिक स्तर वाले विद्यार्थियों की सूची बनाएं तथा निम्न शैक्षिक स्तर वाले विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था करें। दिसंबर माह के अंत तक पाठ्यक्रम पूर्ण करके जनवरी माह से बोर्ड परीक्षा के अनुसार तैयारी कराएं। उन्होंने प्रत्येक संकुल शैक्षिक समन्वयक से उसके संकुल क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में जाना तथा सभी के निराकरण हेतु संबंधित बीईओ बीआरसीसी को निर्देशित किया।
    जिला शिक्षा अधिकारी श्री कमल कपूर बंजारे ने कहा कि सभी अपने कार्य को सजगता से करें। इस दौरान प्राचार्य को बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत तथा नवीन जिले के विद्यार्थियों को मेरिट सूची में स्थान बनाने संबंधी विषयों पर समीक्षा हुई। इस अवसर पर एसडीएम मोहला श्री हेमेंद्र भूआर्य, बीईओ मोहला श्री राजेंद्र कुमार देवांगन, बीईओ अंबागढ़ चौकी श्री एसके धीवर, बीईओ मानपुर श्री अंगद राम कौर, बीआरसीसी मोहला श्री खोमलाल वर्मा, बीआरसीसी मानपुर श्री जाहिदा खान, बीआरसीसी अंबागढ़ चौकी श्री संतोष पांडे, एबीईओ अंबागढ़ चौकी श्री रूपेश तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *