राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। ब्यूरो ऑफ एनर्जी एंफिसेंसी भारत सरकार का उपक्रम द्वारा प्रायोजित एग्रीकल्चर डिमांड साईट मैनेजमेंट योजनांतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा पद्मश्री गोविन्दराम निर्मलकर ऑडोटोरियम में ऊर्जा दक्ष सोलर पंप के चयन, स्थापना, रखरखाव एवं मरम्मत के लिए संभाग स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूगता कार्यशाला का आयोजन में किया गया। मुख्य अभियंता क्रेडा प्रधान कार्यालय रायपुर श्री राजेश त्रिवेदी ने बताया कि सौर सुजला योजना अंतर्गत कृषकों के खेतों एवं नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी परियोजना के तहत चारागाह गौठान तथा पंजीकृत गौ-शालाओं में सिंचाई व्यवस्था हेतु सोलर पंप स्थापना कार्य किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी राज्य में सोलर पंप की स्थापना कार्य किया जाना है। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य ऊर्जा दक्ष सोलर पंप स्थापना के पूर्व स्थल सर्वेक्षण, स्थल चयन, सोलर पंप का चयन, स्थापना एवं संयंत्रों के रखरखाव एवं मरम्मत के संबंध में जानकारी देना और प्रशिक्षित करना है। साथ ही ऊर्जा दक्ष पंप एवं ऊर्जा दक्ष उपकरण के उपयोग करने आमजनों तक संदेश पहुंचाना एवं जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि ऊर्जा दक्ष पंप के उपयोग से विद्युत बचत के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा होती है।
अधीक्षण अभियंता ने बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में सभी जिले के लिए सोलर पंप स्थापनाकर्ता इकाईयों को लक्ष्य अनुसार स्थल सर्वेक्षण हेतु एलओआई जारी किया गया है। प्रधान कार्यालय के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष की भांति कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिससे सभी इकाईयों को योजना के संबंध में भलीभांति जानकारी हो सके एवं कृषकों के खेतों में सिंचाई के लिए सही पंप का चयन हो सके। इकाई किलोस्कर एवं केएसबी के प्रतिनिधि श्री अवनीश शुक्ला एवं श्री नितिश शुक्ला द्वारा ऊर्जा दक्ष सोलर पंप स्थापना के पूर्व स्थल सर्वेक्षण, स्थल चयन, सोलर पंप के चयन, स्थापना एवं इकाई शक्ति पंप एवं रोटोमेग मोटर्स रायपुर के प्रतिनिधि श्री विश्वजीत तिवारी एवं श्री अनिरूद्ध सिंह द्वारा संयंत्रों के रखरखाव एवं मरम्मत के संबंध में जानकारी दी गई।
जिला प्रभारी क्रेडा श्री संकेत द्विवेदी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों अन्य जिलों के जिला प्रभारी तथा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों का अभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में योजना के निविदा व दिशा-निर्देश में दी गई जानकारी के अतिरिक्त अधिकारियों द्वारा किए गए कार्यों का अनुभव साझा किए गए। उन्होंने कहा कि कार्यो में कठिनाई न आए, इसलिए निरंतर सीखते रहना चाहिए। कार्यशाला में अधीक्षण अभियंता क्रेडा जोनल कार्यालय दुर्ग श्री भानुप्रताप, जिला प्रभारी क्रेडा दुर्ग श्री टीआर धु्रव, जिला प्रभारी क्रेडा कबीरधाम श्री अनिल बिझवार, जिला प्रभारी क्रेडा बेमेतरा श्री डी.एस.सिदार, जिला प्रभारी क्रेडा बालोद श्री प्रदीप महेश्वरी सहित फिल्ड तकनीशियन सोलर पंप स्थापनाकर्ता इकाई एवं संयंत्रों के रखरखाव कार्य हेतु रखे गये सेवाकर्ता इकाई उपस्थित थे।