छत्तीसगढ़

हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा इंटीग्रेटेड डिजाईन एण्ड टेक्नीकल डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट बेलमेटल क्राफ्ट कार्यक्रम आयोजित

रायगढ़, दिसम्बर 2022/ छ.ग.लोक सेवा आयोग से चयनित वर्ष 2020 बैच के नव नियुक्त 16 डिप्टी कलेक्टरों का परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत अध्ययन भ्रमण एवं छत्तीसगढ़ दर्शन प्रवास के दौरान तय भ्रमण कार्यक्रम अनुसार विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय नई दिल्ली से स्वीकृत छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायगढ़ द्वारा ”इंटीग्रेटेड डिजाईन एण्ड टेक्नीकल डेव्हलपमेंट प्रोजेक्ट बेलमेटल क्राफ्टÓÓ अनुसूचित जाति वर्ग के 40 शिल्पकारों का डिजाईन टे्रनिंग वर्कशॉप ग्राम धनुहारडेरा-एकताल वि.खं. पुसौर जिला रायगढ़ में किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 अक्टूबर से संचालित है जो कि आगामी 6 जनवरी 2023 कुल 75 दिवस का रहेगा। जिसका अवलोकन, अध्ययन, तैयार प्रोटोटाईप कलाकृतियों का ढ़लाई कार्य का प्रत्यक्ष अवलोकन एवं शिल्पग्राम एकताल के बेलमेटल हस्तशिल्प के क्षेत्र में शिल्पगुरू पुरस्कार, राष्ट्रीय पुरस्कार, राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त एवं ग्रामीण शिल्पकारों के बस्ती में उनके घर-घर जाकर भेंट मुलाकात कलाकृति निर्माण की विधियॉं, विक्रय एवं उनके समस्याओं को अच्छे से सुनने समझने के साथ ही शिल्पकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का खरीददारी भी किया गया एवं शिल्पकारों को अनेकों अच्छे सुझाव भी दिये गये।
बेलमेटल हस्तशिल्प ग्राम एकताल एवं धनुहारडेरा का अध्ययन भ्रमण प्रवास कार्यक्रम में सुश्री आस्था बोरकर डिप्टी कलेक्टर जिला कांकेर, श्रीमती शिल्पा देवांगन डिप्टी कलेक्टर जिला राजनांदगॉव, श्रीमती मिशा कोशले डिप्टी कलेक्टर जिला महासमुन्द, श्री आषुतोष कुमार देवांगन डिप्टी कलेक्टर जिला रायपुर, श्री नितीन तिवारी डिप्टी कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भांटापारा, श्री अमीय श्रीवास्तव डिप्टी कलेक्टर जिला राजनांदगांव, श्री पियुष तिवारी डिप्टी कलेक्टर जिला बिलासपुर, श्री विकास कुमार चौधरी डिप्टी कलेक्टर जिला कोरबा, श्री नीतिश वर्मा डिप्टी कलेक्टर जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, सुश्री आकांक्षा नायक डिप्टी कलेक्टर जिला कबीरधाम, श्री निरज कौशिक डिप्टी कलेक्टर जिला सरगुजा, सुश्री प्रियंका रानी गुप्ता डिप्टी कलेक्टर जिला सूरजपुर, श्री प्रितेश सिंह राजपूत डिप्टी कलेक्टर जिला कोरिया, श्री प्रदीप कुमार राठिया डिप्टी कलेक्टर जिला जशपुर श्री तेजपाल सिंह धु्रव डिप्टी कलेक्टर जिला धमतरी, श्री मुकेश कुमार गौंड़ डिप्टी कलेक्टर जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा एवं श्री शशि पटेल असिस्टेंट डायरेक्टर जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र रायगढ़ शामिल रहें हैं।
उक्त भ्रमण कार्यक्रम में श्री आर.डी. खूंटे प्रभारी अधिकारी छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड रायगढ़ द्वारा विभागीय जानकारी एवं शिल्पियों की जानकारी के साथ ही विभागीय योजनाओं से अवगत कराया गया एवं श्री अशोक कुमार मिरी डिजाईनर द्वारा नये-नये डिजाईन, विपणन एवं शिल्पियों के विकास के बारे में जानकारी दी गई। श्री भोगीलाल झारा मास्टर क्राफ्टसमेन द्वारा डिजाईन वर्कषॉप में तैयार प्रोटोटाईप कलाकृतियो को प्रत्यक्ष ढ़लाई कर दिखाया गया। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड, रायगढ़ के कर्मचारी श्री कालिया कान्हू सिदार, समस्त 40 प्रशिक्षणार्थी एवं बड़ी संख्या में ग्राम एकताल एवं धनुहारडेरा के बेलमेटल हस्त शिल्पकार एवं ग्रामवासी उक्त अध्ययन भ्रमण कार्यक्रम में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *