गौठानों, धान खरीदी केन्द्रों, तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों एवं नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर दी जाएगी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 16 दिसंबर 2022/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मना रहे है। इस दिन जिले के सभी गौठानों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदूपत्ता संग्रहण केंद्रों और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर में सबेरे 11 बजे से कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जनता के नाम संदेश देंगे। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक जिला पंचायत डीआरडीए ने कार्यक्रमों के सफल आयोजन हेतु जिले के तीनो जनपद सीईओ को पत्र जारी कर दिया है।
छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर किसानों, गौठान समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों, पशुपालकों, भूमिहीन मजदूरों, तेंदूपत्ता संग्रहण केन्द्रों एवं वनोपज प्रबंधन समितियों, जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकायों के सदस्यों, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों सहित स्थानीय निवासियों को राज्य शासन द्वारा विगत 4 वर्षों में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हासिल की गई उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी।