छत्तीसगढ़

निर्माण व मरम्मत कार्य मे तेजी लाकर लोगों को सहूलियत दें- कमिश्नर सड़क निर्माण व मरम्मत कार्यों की संभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

अम्बिकापुर, दिसम्बर 2022/ संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने बुधवार को संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य की संभागीय समीक्षा बैठक में सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य की समीक्षा की। उन्होंने सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कहते हुए सभी निर्माण व मरम्म्त कार्य मे प्रगति लाकर लोगों को सहूलियत देने के निर्देश दिए। बैठक में लोक निर्माण विभाग, एनएच, सीजीआरडीसी एवं पीएमजीएसवाय द्वारा संधारित सड़कों के निर्माण व मरम्मत कार्य की विस्तार से समीक्षा की।।
कमिश्नर डॉ अलंग ने अम्बिकापुर-सीतापुर व अम्बिकापुर- पत्थलगांव एनएच के नव निर्माण कार्य मे अब तक पूरा नहीं होने की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालन अभियंता को फटकार लगाते हुए डेली प्रगति रिपोर्ट देने तथा शीघ्र सुलभ आवागमन योग्य बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कई बार समय-सीमा में विस्तार देने के बाद भी तेजी नहीं आ रही है। अतिरिक्त समय देकर तथा अधीनस्थों पर एवं ठेकेदार के कार्यों पर कड़ी निगरानी रखते हुए कार्य मे प्रगति लाएं। उन्होंने शहर के नजदीक की सड़कों को भी प्राथमिकता से दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि शहर आने वाले व शहर से निकलने वालों को सुखद अहसास हो। इसी प्रकार नगर निगम एवं नागरीय निकाय के अंदरूनी सड़कों को भी ठीक कराएं।
कमिश्नर ने संभाग के जिलों में स्वीकृत पुल- पुलियों की समीक्षा करते हुए कहा कि स्वीकृत कार्य जिनका टेंडर नहीं हुआ है उनका शीघ्र टेंडर कराये तथा अपूर्ण कार्य हैं उसे जल्द से जल्द पूरा कराएं। उन्होंने राज्य शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों को पूरा करने पर बल दिया सड़क चौड़ीकरण व अन्य मरम्मत कार्यों की पूर्णता के दौरान विभागीय प्रक्रिया को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में लोक निर्माण विभाग के अम्बिकापुर, सूरजपुर, रामानुजगंज, जशपुर तथा पत्थलगांव उप संभाग में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, उपायुक्त विकास श्री महावीर राम सहित संभाग के जिलों के निर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *