बिलासपुर, दिसम्बर 2022/छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार श्री डी.के.पाटिल को संगम प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार सहकारी सोसायटी मर्या. भक्त कंवर राम नगर वार्ड 05, विकासखण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर छ.ग. का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 21 दिसम्बर को नियोजन पत्र की प्राप्ति, 29 दिसम्बर को नियोजन पत्र की जांच, आमसभा, मतदान एवं मतगणना, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष की बैठक सूचना जारी करना, 7 जनवरी 2023 को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन सम्पन्न कराया जाएगा।