छत्तीसगढ़

विधायक खुज्जी श्रीमती छन्नी साहू ने बम्हनी चारभांटा में नवीन वितरण केन्द्र

नये वितरण केन्द्र के प्रारंभ हो जाने से 38 ग्रामों  के 6826 उपभोक्ताओं को होगा फायदा
राजनांदगांव/छुरिया, 16 दिसम्बर 2022 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड राजनांदगांव क्षेत्र के अन्तर्गत विभागीय संचारण-संधारण संभाग डोंगरगढ़ के ग्राम बम्हनी चारभांटा विकासखण्ड छुरिया में नये वितरण केन्द्र का शुभारंभ विधायक खुज्जी विधानसभा क्षेत्र माननीया श्रीमती छन्नी साहू के द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर विधायक श्रीमती साहू ने खुशी जाहिर करते हुए ग्रामीणजनों एवं विद्युत कंपनी को बधाई एवं शुभकामनांए प्रेषित की। उन्होंने कहा कि बम्हनी चारभांटा में नवसृजित वितरण केंद्र के आरंभ होने से किसानों सहित ग्रामीणजनों को सुगम एवं बेहतर विद्युत सुविधाएं प्राप्त होगी, उन्हें किसी भी प्रकार के विद्युत संबंधी कार्यो के लिए अधिक दूरी तय नहीं करना पड़ेगा।
इस अवसर पर नवसृजित वितरण केन्द्र के बारे में जानकारी साझा करते हुए छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगांव क्षेत्र के मुख्य अभियंता श्री टी0 के0 मेश्राम ने बताया कि बम्हनी चारभांटा में नया वितरण केंद्र के शुरू हो जाने से 38 ग्रामों के लगभग 6826 उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिलेगी। किसानों एवं ग्रामीण उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने, उच्चदाब/निम्नदाब लाइनों एवं ट्रांसफार्मरों में खराबी की शिकायतों, नया बिजली कनेक्शन सहित विद्युत संबंधी अन्य जरूरी कार्यो के लिए लंबी दूरी तय करना नहीें पडे़ेगा। कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय खुलने से यहां बिजली बिल जमा करने हेतु काउंटर भी खुल जायेंगें। विद्युत संबंधी शिकायतों पर कनिष्ठ अभियंता कार्यालय से ही त्वरित कार्यवाही होगी। मुख्य अभियंता ने बताया कि ग्राम बम्हनी चारभांटा में मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के तहत 2 करोड़ 11 लाख रू0 की लागत से निर्मित हो रहे 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र के ऊजीकरण का कार्य शीघ्र ही किया जायेगा। इस अवसर पर राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री एस0 के0 शर्मा, कार्यपालन अभियंता श्री व्ही0 के0 मैथ्यू, सहायक अभियंता श्री दिनेश कुमार चर्तुेवेदी, सरपंच श्री धर्मेन्द्र साहू, उपसरपंच श्रीमती गिरिजा बाई, जिला प्रवक्ता श्री राहुल तिवारी, श्री गोपीदास वैष्णव, श्री यादवदास वष्श्णव, श्री श्याम बिहारी सहित बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *