छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर जनसंपर्क विभाग ने लगाई फोटो प्रदर्शनी

कलेक्टर श्री जनमेजय महोब और जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया

शासन के योजनाओं की जानकारी के लिए लोगों में दिखा उत्साह

शासकीय योजनाओं से संबंधित जनमन सहित छत्तीसगढ़ न्याय का मॉडल विभिन्न पत्रिकाओं, ब्रोसर, पाम्पलेट का किया गया वितरण

कवर्धा, 17 दिसंबर 2022। छत्तीसगढ़ राज्य शासन के चार साल पूरे होने पर छत्तीसगढ़ गौरव दिवस पर जनसंपर्क विभाग द्वारा कवर्धा शहर के भारत माता चौक के पास दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई है। जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रर्दशनी का कलेक्टर श्री जनमेजय महोब और जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप कुमार अग्रवाल ने अवलोकन किया। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चार वर्षों की प्राप्त उपलब्धियों और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की संकल्पना को साकार कर रही इन चार वर्षों में किये गए सेवा, जतन की झलकियां को जनसंपर्क विभाग द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है।
जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में शासन की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी दी गई। जनसंपर्क विभाग द्वारा शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों पर आधारित पत्रिका, पम्पलेट, ब्रोसर, जनमन का वितरण भी किया गया। प्रदर्शनी के माध्यम से राजीव गांधी किसान न्याय योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, सुराजी गांव योजना, गोधन न्याय योजना,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन किसान न्याय योजना,स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना जैसे उपलब्धियां प्रदर्शनी के माध्यम से साझा की गई। जनसंपर्क द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का उद्देश्य प्रदर्शनी का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराते हुए लाभान्वित करना है। शासन के योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए आम नागरिकों में गजब का उत्साह है। यह प्रदर्शनी आगामी विकासखंड मुख्यालय के हाट बाजार में लगाया जाएगा। जहां पहुंचकर लोग शासन की योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है। कवर्धा निवासी लालाराम न बताया कि राज्य सरकार ने हर वर्ग को सहारा दिया है। युवा हो, महिला हो या किसान, श्रमिक सभी को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का प्रयास किया है। विभाग वितरण की जा रही पुस्तक, जनमन, पम्पलेट से शासन के योजनाओं की सटीक जानकारी मिलती है। इस अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्री गुलाब कुमार डडसेना, सहायक सूचना अधिकारी श्री निखलेश देवांगन, श्री चंपालाल ढाले, श्री रामसिंह बघेल, श्री पूणेन्द्र चौधरी, श्री कृष्णा चंद्राकर, श्री जीवेन्द्र सिंह ठाकुर सहित जनप्रतिधि, मीडिया के प्रतिनिधि, नगरवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *