छत्तीसगढ़

टाउन हाॅल में मनाया गया छत्तीसगढ़ गौरव दिवस

जगदलपुर 17 दिसंबर 2022/ नगर पालिक निगम जगदलपुर द्वारा छत्तीसगढ़ गौरव दिवस शहर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल में आयोजित किया गया। गौरव दिवस में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश के जनता के नाम संबोधित किया।
छत्तीसगढ़ सरकार के 4 साल पूरे होने पर आज गौरव दिवस के रूप में पूरे प्रदेश भर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नगर निगम जगदलपुर के टाउन हॉल में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू, एमआईसी सदस्य, पार्षद गण ,आयुक्त श्री दिनेश कुमार नाग, व शहर के नागरिक गण व निगम के अधिकारी कर्मचारी सम्मिलित हुए। वर्चुअल कार्यक्रम के पश्चात महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में 4 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश में चौमुखी विकास किए गए। जिसका लाभ जगदलपुर शहर को भी भरपूर मिला। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परिकल्पना गढबो नवा छत्तीसगढ़ के तर्ज पर गढबो नवा जगदलपुर के संकल्प के साथ शहर में हर क्षेत्र में विकास हुआ। दलपत सागर, शहर के मैदान, लाला जगदलपुर ग्रंथालय, धनवंतरी मेडिकल स्टोर, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, राजीव युवा क्लब का गठन, मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट, इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम का निर्माण, कला गुड़ी, ज्ञान गुड़ी, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, बस्तर कैफे का निर्माण, शहर के 48 वार्डों में सीसी सड़क, नाली, पुलिया व मूलभूत सुविधा देने का कार्य, जगदलपुर शहर में एसटीपी प्लांट का निर्माण, अमृत मिशन सहित कई कार्य किए गए। वही निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता साहू ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सफलतम के 4 साल पूर्ण होने पर बधाई देते हुए जगदलपुर शहर मे किए गए चौमुखी विकास कार्य के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *