छत्तीसगढ़

विशेष पिछड़ी जनजाति के स्वास्थ्य जांच के लिए बोड़ला में दो दिवसीय विशेष स्वास्थ शिविर का आयोजन 19 और 20 को

शिविर में राज्य स्तर के चिकित्सक सहित महिला और बच्चों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा किया जाएगा ईलाज

कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर विशेष स्वास्थ शिविर की तैयारी पूर्ण

कवर्धा, दिसंबर 2022। कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर जिले में विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति-आदिवासियों के स्वास्थ्य जांच के लिए जिला स्तर पर दो दिवसीय विशेष स्वास्थ शिविर का आयोजन 19 और 20 दिसंबर 2022 को विकासखंड मुख्यालय बोड़ला के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर में किया जाएगा। स्वास्थ शिविर में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य परीक्षण सहित ब्लड जांच, एक्सरे की सुविधा होगी। इस शिविर में राज्य स्तर के चिकित्सक सहित महिला और बच्चों के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा ईलाज किया जाएगा। कलेक्टर श्री महोबे के निर्देश पर शिविर के आयोजन की व्यवस्था पूरी कर ली गई है।
कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे के निर्देश पर स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी आदिम जाति विकास विभाग मोनिका कौडो ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय विशेष स्वास्थ शिविर का आयोजन विकासखंड मुख्यालय बोड़ला के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल परिसर एवं भवन में 19 और 20 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आदिम जाति विकास विभाग सहित सभी जनपद सीईओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन के सहयोग से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्वस्थ शिविर की सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन के माध्यम से प्रत्येक ग्राम पंचायत में दी है। टीम द्वारा शिविर के पहले पंचायतों का स्क्रीनिंग किया गया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच के लिए आए नागरिकों के बैठने, छाया, पेयजल सहित सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। कलेक्टर ने इसके लिए सभी विभागों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड और दिव्यांग के प्रमाण पत्र के लिए स्टॉल लगाएं जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *