जगदलपुर परिक्षेत्र में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम छोटे मुरमा में वन विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। परिक्षेत्र अधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार 18 दिसंबर को जगदलपुर और माचकोट परिक्षेत्र के वन विभाग के कर्मचारी तथा उड़नदस्ता दल के द्वारा ग्राम छोटे सुरमा में विभिन्न चिन्हांकित घरों में छापामार कार्यवाही की गयी, जिसमंे 4 घरांे से लगभग 50 हजार रुपए के विभिन्न प्रजाति के लट्ठे एवं हाथ चिरान काष्ठ को जब्त किया गया। जब्त लकड़ी को सरगीपाल स्थित वन काष्ठागार में जमा कर दिया गया।
इस कार्यवाही में छोटे मुरमा के जयलाल, बाली, शोभा और बुरंदा के घर से 23 नग गोला/हाथ चिरान जब्त किया गया, जो 0718 घन मीटर है। जब्त काष्ठ की कीमत लगभग 50 हजार रुपए आंकी गई है।