छत्तीसगढ़

जिले में अब तक पांच हजार टन से अधिक किया गया पैरा संग्रहण

गोधन न्याय योजना की बैठक में दी गई जानकारी

धमतरी 20 दिसम्बर 2022/ जिले के 340 में से 319 गौठानों में अब तक पांच हजार 130 टन पैरा संग्रहण किया जा चुका है। साथ ही पैरा संग्रहण का पोर्टल में एंट्री भी सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी तरह जिले में कुल 347 सक्रिय गौठान में से 339 ग्रामीण और 08 शहरी क्षेत्रों में स्थित हैं, जहां अब तक 12 हजार 789 सक्रिय पशुपालकों से कुल चार लाख 72 हजार 922 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। इसमें 86 हजार 190 क्विंटल तैयार वर्मी कम्पोस्ट में से 62 हजार 391 क्विंटल वर्मी खाद का विक्रय किसानों को किया गया है। आज सुबह 9.30 बजे से कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत गोधन न्याय योजना की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया को उक्त जानकारी कृषि विभाग द्वारा दी गई। बैठक में यह भी बताया गया कि नियमित गोबर खरीदी से लेकर छनाई, खाद निर्माण और विक्रय के लिए समूहों को प्राथमिकता से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बैठक में श्रीमती महोबिया ने विकासखण्डवार गौठानों की समीक्षा करते हुए गोबर खरीदी के अलावा आजीविकामूलक गतिविधियां की जानकारी ली तथा नगरीय निकायों में गोबर खरीदी का सतत् निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक सहित कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *