नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022 के तहत
धमतरी 20 दिसम्बर 2022/ नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2022 के तहत नगर पंचायत आमदी के वार्ड क्रमांक 02 और 09 में पार्षद के रिक्त पद पर उप निर्वाचन होगा। इसके मद्देनजर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री पी.एस.एल्मा ने उक्त उप निर्वाचन के सफल और सुगम संचालन के लिए उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्री डी.के.सहारे को धमतरी सेक्टर ऑफिसर/मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है है तथा निर्वाचन कार्य पूरा होने तक प्रभावशील रहेगा।