छत्तीसगढ़

*प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो पंचायतों का चयन कर खेल सामग्री उपलब्ध कराने और लगातार खेल गतिविधियां कराने के निर्देश*

प्रगतिरत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पीडीएस दुकानों को दिसंबर तक करें पूर्ण

मछली पालन के लिए स्व सहायता समूह और लघु-सीमांत किसानों को करें प्रेरित

कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

   गौरेला पेंड्रा मरवाही, 20 दिसंबर 2022/ साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। उन्होने पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए  प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो पंचायतों का चयन कर खेल सामग्री उपलब्ध कराने और लगातार खेल गतिविधियां कराने के लिए खेल एवं शिक्षा विभाग तथा जनपद सीईओ को समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने मनरेगा के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों एवं पीडीएस दुकानों को समय सीमा में पूर्ण करने तथा प्रगतिरत कार्यो को दिसंबर 2022 तक पूर्ण कर संबंधित विभागों को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।
    कलेक्टर ने मछली पालन से आय बढ़ाने के लिए स्व सहायता समूह की महिलाओं और लघु एवं सीमांत किसानों को प्रेरित करने तथा मनरेगा के तहत तालाब निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होने स्व सहायता समूहों की ऑनलाइन एन्ट्री कराने तथा समूह के अध्यक्ष एवं सचिव के नाम से एसबीआई में संयुक्त खाता खोलने के निर्देश दिए। उन्होने स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर निवासरत सम्पत्ति मालिक का ड्रोन के माध्यम से सर्वे कर उन्हे अधिकार का सर्टिफिकेट देने के लिए चल रहे चूना मार्किंग एवं सर्वे की सूचना पंचायत सचिवों के माध्यम से मुनादी कराकर देने और राजस्व अधिकारियों को सर्वे कार्य का सतत निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
     कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारियों (राजस्व) को पंजीयन कार्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही ऐसे शासकीय सेवक जिनकी पात्रता नहीं होने के बावजूद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहें है, उनकी जांच कराकर उनकी पात्रता समाप्त करने तथा मनरेगा के तहत नवीन स्वीकृत शौचालयों एवं प्रधान मंत्री आवास योजना के कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कराने के निर्देश दिए।
      उन्होंने जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की समीक्षा के दौरान मुआवजा वितरण, बाउंड्रीवाल, भू-अर्जन, क्षतिपूर्ति, सामाजिक भवनों के लिए भूमि आबंटन, वन अधिकार पट्टा, अवैध कब्जा हटाने, जर्जर भवनों की मरम्मत, बकाया राशि भुगतान, निराश्रित एवं विधवा पेंशन सहित विभिन्न प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी श्री सत्यदेव शर्मा, अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का, परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री आर के खूंटे, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री पुष्पेंद्र शर्मा एवं देवसिंह उईके सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *