छत्तीसगढ़

दूषित खाद्य सामग्री के विक्रय पर लगातार हो मानिटरिंग , सुपेला से आये लोगों ने जनदर्शन में सौंपा ज्ञापन

  • कहा बासी नाश्ता विक्रय कर रहे, नजर रखें
  • जनदर्शन में आज आये 84 आवेदन, सबसे ज्यादा आवेदन राजस्व विभाग से संबंधित, जल्द कार्रवाई कर आवेदकों को अवगत कराने दिया निर्देश
     
    दुर्ग, दिसंबर 2022/ आज जनदर्शन में सुपेला से आये आवेदकों ने वहां कुछ होटल एवं ठेला आदि में बासी और दूषित खाद्य पदार्थ विक्रय होने की शिकायत की। सुपेला के आवेदकों ने बताया कि कुछ स्ट्रीट वेंडर्स और होटल इसका ध्यान नहीं रख रहे हैं। वे पानी की शुद्धता और भोजन की शुद्धता पर पूरा ध्यान नहीं दे रहे हैं इसकी वजह से डायरिया की शिकायत लोगों को हो रही है। अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई ने आवेदन के संबंध में कार्रवाई करने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया। आज जनदर्शन में 84 आवेदन आये। इन आवेदनों में सबसे अधिक राजस्व संबंधी आवेदन थे। अपर कलेक्टर ने सभी एसडीएम को इन मामलों में प्रभावी कार्रवाई कर आवेदकों को अवगत कराने कहा। कोविड मृत के परिजन ने भी अपने आवेदन पर वस्तुस्थिति की जानकारी चाही। इस पर अपर कलेक्टर ने बताया कि शीघ्र ही सभी पात्र आवेदकों को भुगतान कर दिया जाएगा।

इंदिरा मार्केट में डिवाइडर हटाने की मांग- जनदर्शन में इंदिरा मार्केट में डिवाइडर से संबंधित एक आवेदन भी आया। इसमें बताया गया कि डिवाइडर की वजह से सड़क की चौड़ाई काफी कम हो गई है। इससे जाम की स्थिति निर्मित रहती है। डिवाइडर यदि हटा दिया जाए तो काफी समस्या हल हो सकती है।
अहिवारा-पावरहाउस सड़क में सघन पौधरोपण की माँग- अहिवारा से पावरहाउस के बीच निर्माणाधीन सड़क के आसपास व्यापक पौधरोपण की माँग आवेदकों ने की। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के बनने के साथ ही पौधरोपण कर व्यापक रूप से हरियाली को बढ़ावा दिया जाए ताकि इस औद्योगिक क्षेत्र के मुताबिक लोगों को स्वस्थ पर्यावरण भी मिल सके। इस संबंध में अपर कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आवेदन प्रेषित किया तथा पर्याप्त संख्या में पौधरोपण के निर्देश दिये।

दीपावली पर बिना सूचना दिये अनुपस्थित, बहाल करने की माँग- नवोदय विद्यालय का एक सफाई कर्मचारी भी जनदर्शन में आया। उसने कहा कि वो नवोदय विद्यालय बोरई में कार्य करता है। वो यहां दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्य करता है। दीवाली पर वो बिना बताये अवकाश पर चला गया। इसके कारण उसकी सेवाएं समाप्त कर दी गईं। कर्मचारी ने अपनी बहाली की माँग की और इस संबंध में आवेदन जनदर्शन में दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *