छत्तीसगढ़

मनरेगा से मिल रहा गांव में ही रोजगार पलायन करने से श्रमिक हो रहे दूर

— मनरेगा में 815 कार्यों में 43 हजार 625 श्रमिक कर रहे हैं कार्य
फोटो
जांजगीर चांपा। कोरोना कॉल के उस दौर में भी महात्मा गांधी नरेगा ने ग्रामीण मजदूरों का हाथ थामे रखा और काम दिया, जिससे योजना में श्रमिकों की निर्भरता बढ़ती जा रही है। मनरेगा में श्रमिक काम करते हुए नजर आ रहे हैं। योजना से जुड़े श्रमिक प्रतिदिन तालाब गहरीकरण, नया तालाब निर्माण, डबरी निर्माण, मिट्टी सड़क, नहर सफाई के कार्यों सहित अन्य मजदूरी मूलक कार्य में मेहनत करते हुए रोजगार प्राप्त करते हुए परिसंपत्तियों का निर्माण रहे हैं। 19 दिसम्बर को मनरेगा के 815 कार्यों में 43 हजार 625 श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराया गया। यह आंकड़ा अब और बढ़ेगा क्योंकि किसान फसल कटाई के कार्य से धीरे-धीरे निवृत्त हो रहे हैं।
जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. ज्योति पटेल ने बताया कि जिले में मनरेगा जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन में मनरेगा का कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि हर हाथ को काम मिले और मांग आधारित योजना के माध्यम से लोगों को रोजगार मिले। इसलिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यों को शुरू करते हुए जॉबकार्डधारी परिवार को रोजगार मुहैया कराया जाए, ताकि गांव से पलायन की स्थिति निर्मित न हो। उन्होंने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी को नियमित रूप से मनरेगा के कार्यों की मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
448 ग्राम पंचायतों में चल रहा काम
जिले की 657 ग्राम पंचायतों में 448 ग्राम पंचायतों में 815 मनरेगा के कार्य चल रहे हैं, जिनमें 43 हजार 625 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। जैसे-जैसे धान को बेचकर किसान फुर्सत हो रहे हैं, वैसे-वैसे मनरेगा कार्यों में सहभागिता बढ़ती जा रही है। जिले की जनपद पंचायत अकलतरा में 47 ग्राम पंचायतों में 113 कार्यों में 8 हजार 449 श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। इसी तरह जनपद पंचायत पामगढ़ में 47 ग्राम पंचायतों में 83 कार्यों में 6 हजार 486 श्रमिक काम कर रहे हैं। जनपद पंचायत बलौदा में 50 ग्राम पंचायतों में 107 कार्यों में 5 हजार 704 श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। जनपद पंचायत नवागढ़ में 63 ग्राम पंचायतों में 115 कार्यों में 5 हजार 195 श्रमिक काम करते हुए रोजगार प्राप्त कर रहे हैं। जनपद पंचायत बम्हनीडीह में 51 ग्राम पंचायतों में 79 कार्यों में 4 हजार 515 श्रमिकों को काम दिया जा रहा है। जनपद पंचायत सक्ती में 55 ग्राम पंचायतों में 103 कार्यों में 3 हजार 816 श्रमिक, जनपद पंचायत मालखरौदा में 41 ग्राम पंचायतों में 66 कार्यों में 3 हजार 693 श्रमिक, जनपद पंचायत जैजैपुर में 52 ग्राम पंचायतों में 84 कार्यों में 3 हजार 514 श्रमिक, जनपद पंचायत डभरा में 42 ग्राम पंचायतों में 65 कार्यों में 2 हजार 253 श्रमिकों को काम दिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *