विधिवत अनुमति के बिना निर्मित भवनों के विरूद्ध शासन के नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के दिए निर्देश
मुंगेली, दिसम्बर 2022// कलेक्टर श्री राहुल देव ने आज जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में नगरीय निकाय एवं नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने नगरीय निकाय क्षेत्रों और ग्राम निवेश में अवैध निर्माण के प्रकरणों के नियमितीकरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के नियमितीकरण के अंतर्गत बिना अनुमति के निर्मित भवन का शासन द्वारा निर्धारित राशि के साथ नियमित किया जा रहा है। इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बिना विधिवत अनुमति के निर्मित भवनों के विरूद्ध शासन के नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अवैध निर्माण के नियमितीकरण हेतु लोगों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। नगर तथा ग्राम निवेश सहायक संचालक श्री बालकृष्ण चैहान ने बताया कि जिले के अंतर्गत मुंगेली तथा लोरमी निवेश क्षेत्र में अवैध निर्माण के 19 प्रकरण नियमित किए गए हैं। इसके पूर्व में भी विगत दिनों मुंगेली निवेश क्षेत्र में अवैध निर्माण के 09 प्रकरण नियमित किए गए थे। उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्रों में अवैध निर्माण के नियमितीकरण हेतु संबंधित नगरीय निकायों के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। वहीं ग्रामीण निवेश क्षेत्र के अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए नगर तथा ग्राम निवेश के कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तीर्थराज अग्रवाल एवं नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारी उपस्थित थे।