राजनांदगांव ,दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने कहा कि सभी विभाग विधानसभा के प्रश्नों का उत्तर देने का कार्य प्राथमिकता से करें। विधानसभा के कार्य लंबित नहीं होना चाहिए। विधानसभा सत्र के दौरान सभी ड्यूटी पर रहेंगे, अवकाश पर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह के अंतर्गत प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया गया है। जिसमें कार्यशाला, जनचौपाल का आयोजन करना है तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए सभी अधिकारी व्यापक तैयारी करें। जनचौपाल के साथ ही प्रति शुक्रवार को आयोजित होने वाले विकासखंड के ग्रामों में होने वाले साप्ताहिक भ्रमण में प्रशासन गांव की ओर अभियान के दृष्टिगत कार्य करना है। नगरीय क्षेत्रों में भी यह अभियान चलेगा। इस दौरान उन्होंने पीजीएन के अंतर्गत दर्ज सभी शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनी के निवेशकों को 1 करोड़ 32 लाख रूपए की राशि जारी कर दी गई है। उन्होंने चिटफंड कंपनी से संबंधित आवेदनों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने 21 दिसम्बर को डोंगरगढ़ में आयोजित होने वाले बिहान मेला की तैयारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मेले में महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं स्थानीय स्तर पर बनाए उत्पादों की बिक्री करेंगी, जिससे उनमें जागरूकता आएगी। इसके साथ ही प्रोड्क्ट बिक्री से उनकी आमदनी बढ़ेगी। बिहान मेला के माध्यम से समूह की महिलाएं एक-दूसरे से अपने अनुभव साझा कर सीख सकेंगी। उक्त बातें उन्होंने साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।
कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि पैरादान करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करें। चॉप कटर के माध्यम से पैरा की कटिंग कर सुरक्षित स्थानों में रखना सुनिश्चित करें। कांजी हाउस में शेड, कोटना सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था होनी चाहिए। कांजी हाउस से लगे जमीन को गौठान की तर्ज पर विकसित करें। उन्होंने कहा कि कलेक्टोरेट गार्डन के जीर्णोद्धार के कार्य में प्रगति लाएं तथा नये वर्ष के पहले पेंटिंग, पुट्टी एवं गार्डन सौन्दर्यीकरण का कार्य करें। उन्होंने जर्जर सड़कों की मरम्मत, आवर्ती चराई, मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान घोषणाओं एवं निर्देशों पर अमल, धान उपार्जन एवं जारी का विवरण, लिगेसी वेस्ट, एसटीपी, सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध की गई कार्रवाई की निकायवार जानकारी ली तथा राजगामी संपदा न्यास की समीक्षा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम श्री अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।