वनांचल ग्राम खारा में कोदो-कुटकी एवं रागी संग्रहण केन्द्र के शुभारंभ से स्थानीय निवासियों को मिलेगा लाभ-मंत्री श्री अकबर
कवर्धा, 21 दिसंबर 2022। प्रदेश के वन, परिवहन आवास एवं पर्यावरण मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के अवसर पर ग्राम खारा में कोदो कुटकी एवं रागी संग्रहण का शुभारंभ किया। मंत्री श्री अकबर ने कहा कि चार वर्षो की गौरवशाली उपलब्धियों की जानकारी देने के साथ ही वनों मे निवासरत ग्रामीणों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से वनांचल ग्राम खारा में कोदो, कुटकी एवं रागी की खरीदी महिला स्व-सहायता समूहों के माध्यम से शुभारंभ किया गया है। उन्हानें स्व-सहायता समूहों को प्रत्येक वैध कोदो कृषक से 3.5 क्विंटल कोदो प्रत्येक एकड़ के मान से क्रय करने तथा प्रबंधकों को समय पर उनके खातों मे राशि डालने के निर्देश दिए।
वनमंडलाधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह ने बताया कि वर्ष 2022-23 मे कबीरधाम जिले में 26 हजार 400 क्विंटल लघु धान्य क्रय करने का लक्ष्य निर्धारित कर 7 करोड़ 94 लाख रुपए का भुगतान करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों को बीमा की राशि, तेन्दूपत्ता संग्रहण एवं बोनस की राशि, बालक-बालिकाओं को छात्रवृत्ति सहज एवं सुगम रूप से लाभान्वित कराने के लिए प्राथमिक लघु वनोपज सहकारी समिति खारा के कार्यालय भवन का उद्घाटन वनमंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह, उप वन मंडलाधिकारी स. लोहारा, परिक्षेत्राधिकारी खारा, उप प्रबंध संचालक जिला यूनियन कवर्धा, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती दुखिया बाई, जनपद सदस्य श्रीमती नानस बाई, सरपंच श्री जागृत दास मानिकपुरी, समिति अध्यक्ष श्री भूखन यादव तथा राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य एवं भविष्य निधि स्वरुप बालक बालिकाएं उपस्थित थे।