छत्तीसगढ़

सूचना शिविर में दी गई योजनाओं की जानकारी

अम्बिकापुर 21 दिसंबर 2022/ जनसंपर्क विभाग द्वारा बुधवार को लखनपुर जनपद मुख्यालय में सूचना शिविर का आयोजन किया गया। सूचना शिविर में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही रंगीन एवं आकर्षक पुस्तिकाओं, पाम्पलेट, ब्रोशर का भी वितरण किया गया। सूचना शिविर के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।
ग्राम उमरौली के ओमकारेश्वर एवं राकेश, रजपुरीकला के प्रेम प्रजापति, लटोरी के विरेन्द्र राजवाड़े एवं नंदलाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सूचना शिविर में शासन की योजनाओं की बहुत अच्छी जानकारी दी गई। यहां छायाचित्र के माध्यम से भी योजनाओं की जानकारी मिली।
ज्ञातव्य है कि छायाचित्र प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, कृषि ऋण माफी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बिजली बिल हॉफ योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना इत्यादि को प्रदर्शित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *