अम्बिकापुर, दिसंबर 2022/ छत्तीसगढ़ शासन के लोक निर्माण विभाग, गृह जेल, धार्मिक न्याय एवं धर्मस्व तथा पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से मैनपाट विकासखंड के कमलेश्वरपुर में करमा एथनिक रिसॉर्ट कमलेश्वरपुर एवं जोहार मोटल सोनतराई का लोकापर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव करेंगे तथा स्कूल शिक्षा डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज, श्री विकास उपाध्ययाय, सीजीएमएससी के अध्यक्ष डॉ प्रीतम राम अतिविशिष्ट अतिथि तथा खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, जिला पंचातय अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला खेस्स, गौ-सेवा आयोग के अध्यक्ष श्री अटल यादव, सरपंच श्री पुरन सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।
स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत 21 करोड़ 37 लाख 38 हजार रुपये की लागत से मैनपाट विकासखंड के कमलेश्वरपुर में ’’इको एथनिक टूरिस्ट डेस्टीनेशन’’ के रूप में करमा एथनिक रिसॉर्ट विकसित किया गया है। पर्यटकों के लिए सरगुजा क्षेत्र के ग्रामीण परिवेश की थीम पर एथनिक रिसॉर्ट का विकास किया गया है जिससे पर्यटक स्थानीय जनजाति एवं ग्रामीण परिवेश में रहने एवं यहां की आदिवासी संस्कृति तथा यहां के इको टूरिस्ट स्थलों को करीब से जानने का अनुभव एवं आनंद प्राप्त कर सकेंगे। राज्य शासन द्वारा इस परियोजना के लिए कमलेश्वरपुर में 46 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। करमा एथनिक रिसॉर्ट में टूरिस्ट रिसेप्शन एवं सुविधा केंद्र, आर्टिजन हट्स 20 कक्ष (क्राफ्ट एवं हर्बल हाट आर्टिसन सेंटर), कैफेटेरिया, ओपन एम्फीथिएटर, सोवेनियर शॉप, ट्रायबल इंटरप्रिटेशन सेंटर, ट्रायबल वर्कशाप सेंटर, इलेक्ट्रिक व्हीकल (12 सीटर), इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन, सायकल ट्रैक (प्रकाशीकरण सहित) सोलर प्रकाशीकरण (लाईट), पार्किंग, प्रवेश द्वार, चेन लिंक फेंसिंग टेंट प्लेट फार्म, डे शेल्टर, पगोडा का निर्माण किया गया है।