जगदलपुर, दिसंबर 2022/ इंद्रावती परियोजना मण्डल के अधीक्षण अभियंता द्वारा मंडल में सिंचाई विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा बुधवार 21 दिसंबर को की गई। बैठक में इन्द्रावती परियोजना मंडल अधीन कार्यरत सभी कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
उन्होंने जिलावार कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने तथा अपूर्ण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ कर कार्य में प्रगति लाने हेतु कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया साथ ही प्रशासकीय स्वीकृति एवं तकनीकी स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की यथाशीघ्र भू-अर्जन एवं वन प्रकरणों का संबंधित विभाग से संपर्क कर निराकरण कर निविदा की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
जल आबंटन एवं जल जीवन मिशन के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों के निराकरण करने हेतु निर्देश दिये गये । तथा वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2022-23 के नवीन मद में सम्मिलित योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रकरणों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई।