छत्तीसगढ़

जिले के 53 हजार से अधिक ग्रामीण मनरेगा कार्य में संलग्न

गांवों में मनरेगा के दो हजार 335 से अधिक परिसंपत्ति निर्माण कार्य जारी,
ग्रामीणों को गांवों में ही मिल रहा काम
कोरबा 23 दिसम्बर 2022/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कोरबा जिले में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य कराये जा रहे हैं। इससे ग्रामीण विकास के साथ-साथ ग्रामीणों को गांव में ही रोजगार भी मिल रहा है। वर्तमान में जिले में 53 हजार से अधिक ग्रामीण मनरेगा कार्य में संलग्न हैं। गांवों में दो हजार 335 से अधिक परिसंपत्ति निर्माण के कार्य कराये जा रहे हैं। मनरेगा के माध्यम से श्रमिकों की मांग के आधार पर बड़े स्तर पर श्रम मूलक कार्य संचालित किए जा रहे हैं। जिसमें बड़ी तादाद में श्रमिक नियोजन किया जा रहा है। कलेक्टर श्री संजीव झा के द्वारा निर्देशित किया गया है कि श्रमिकों की मांग के मद्देनजर गांव में ज्यादा से ज्यादा श्रम मूलक कार्य संचालित किए जाएं। हर हाथ को काम की तर्ज पर जॉब कार्ड धारी परिवारों की मांग पर रोजगार मुहैया कराया जाए। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
सीईओ जिला पंचायत श्री नूतन कंवर ने बताया कि मनरेगा के तहत मांग के आधार पर बड़े पैमाने पर श्रम मूलक कार्य चलाए जा रहे हैं। जहां पर ग्रामीणों को रोजगार तो मिल ही रहा है इसके साथ ही ग्रामों में निजी तथा सामुदायिक परिसंपत्तियों का निर्माण भी किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण विकास हो रहा है। महात्मा गांधी नरेगा के तहत जिले की 407 ग्राम पंचायतों में 2335 से अधिक कार्य संचालित किए जा रहे हैं। इनमें अमृत सरोवर तालाब निर्माण, नया तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण, डबरी निर्माण, सिंचाई कूप निर्माण, नाला उपचार, भूमि सुधार आदि कार्य संचालित किये जा रहे हैं। 22 दिसंबर तक अद्यतन स्थिति में जनपद पंचायत करतला के 78 ग्राम पंचायतों में 499 कार्यों में छः हजार 954 श्रमिक, कटघोरा जनपद पंचायत के 50 ग्राम पंचायतों में 157 कार्यों में चार हजार 711 श्रमिक, जनपद पंचायत कोरबा के 74 ग्राम पंचायतों में 856 कार्यों में नौ हजार 671 मजदूर, जनपद पंचायत पाली के 91 ग्राम पंचायतों में 394 कार्यों में 13 हजार 803 श्रमिक एवं जनपद पंचायत पोडी उपरोडा के 114 ग्राम पंचायतों में 429 कार्यों में 18 हजार 387 श्रमिक मनरेगा के तहत कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *