प्रथम दिवस पर कुल 1213 आवेदन हुए प्राप्त सुकमा 23 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री हरिस.एस के मार्गदर्शन में जिले में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ‘समाधान-36’ शिविर की शुरुआत आज पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर सुकमा में किया गया। शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी में श्री जगन्नाथ साहू नगर पालिका परिषद सुकमा ने दीप प्रज्वलन कर शुरू किया। शिविर में पेंशन सत्यापन एवं सेवा सुविधा प्रदाय अभियान ‘निदान’ कार्यक्रम किया गया। छत्तीसगढ़ शासन सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न पेंशन योजनाएं संचालित कर रहा है। जिसके तहत जिले में हितग्राहियों तक पहुंच सुनिश्चत कर लाभान्वित करने के उद्देश्य से समग्र समाधान अभियान ‘समाधान-36’ कार्य योजना तैयार किया गया है। जिसके तहत आज डी.बी.टी के 863 , नान डी.बी.टी के 90, नवीन पेंशन के 51, शालेय पेंशन के 100, शिकायत के 19 आधार सीडिंग के 90 आवेदन के साथ कुल 1213 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में दूर दराज से वृद्धजन, महिला पुरूष के साथ ही दिव्यांगजन छात्र-छा़त्राओं भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री जगन्नाथ साहू ने कहा कि लोगों को आवेदनों के लिए दूर-दूर से आकर आवेदन जमा करने के लिए बहुत समय लगता है। जिसको ध्यान में रखते हुए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आये हुए लोगों से कहा कि पेंशन संबंधित आवेदन का निराकरण जल्द से जल्द किया जाएगा। साथ ही लोगों से कहा कि इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ ले। इसके अलावा उन्होंने शिविर में अधिकारियों से बातचीत कर पेंशन संबंधित आवेदनों के बारे मे चर्चा किया। पेंशन संबंधित सुविधा का लाभ लोगों तक पहुंचाना ही शिविर का उद्देश्य है।
शिविर में राज्य योग आयोग के सदस्य श्री राजेश नारा, अन्य जनप्रतिनिधि, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मधु तेता, सीईओ जनपद सुकमा सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।