छत्तीसगढ़

रोगों की निगरानी करने के लिए हुआ उन्मुखीकरण

रायपुर, 23 दिसंबर 2022, स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन  के लिए आईडीएसपी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यकम )के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य रोगों की समय रहते पहचान करना एवं उनके इलाज की समुचित व्यवस्था कराना व समय रहते पोर्टल मे एंट्री करना था। इस उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी के निर्देशन पर एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष मेजरवार के मार्गदर्शन में किया गया।

उन्मुखीकरण कार्यशाला की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी गजेंद्र डोंगरे ने बताया: “जिले में सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए आईडीएसपी (एकीकृत रोग निगरानी कार्यकम) के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला में रोगों की पहचान और समय के पूर्व उसके फैलाव को रोकने के विषय में भी जानकारी दी गई , एवम पोर्टल मे एंट्री करने के बारे में बताया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना और रोगों की पहचानकर उनका नियमित इलाज को सुनिश्चित करना था।“

आईडीएसपी की शुरुआत 2004 में विश्व बैंक की सहायता से की गई थी। इसके अंतर्गत रोगों की प्रकृति पर निगरानी रखने के लिए निगरानी प्रणाली को मजबूत करने का प्रयास किया जाता है एवं  प्रशिक्षित रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से शुरुआती चरणों में ही बीमारी के प्रकोप का पता लगाया जाता है।

उन्मुखीकरण कार्यशाला में बीमारी के प्रकोप को नियंत्रित करने और बीमारी को समझने की आवश्यकता पर बल दिया गया । इस दौरान रोगों के प्रकोप का शीघ्रता से पता लगाने एवं उस पर क्या प्रतिक्रिया देना है की जानकारी दी गयी है। इसके अतरिक्त डाटा के संग्रह एवं संकलन विश्लेषण और प्रसार के लिए सूचना तथा प्रौद्योगिकी के प्रयोग के बारे में बताया गया।

ट्रेनिंग आईडीएसपी नोडल डॉक्टर प्रणव वर्मा द्वारा दी गई और डाटा के संग्रह, संकलन की जानकारी जिला डाटा मैनेजर निशामणि साहू, अभिषेक सिंग आईडीएसपी डाटा मैनेजर और शहरी डाटा मैनेजर अनुराधा तिवारी द्वारा दिया गया, प्रशिक्षण मे शहरी कार्यक्रम प्रबंधक, शहरी डाटा मैनेजर, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, बीईटीओ,  बीडीएम और पीएडीए और अनुराधा तिवारी शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *