कार्य में तेजी से प्रगति लाकर समय पर पूरा करने के निर्देश
अम्बिकापुर 23 दिसम्बर 2022/कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने शुक्रवार को दरिमा में माँ महामाया एयरपोर्ट उन्नयन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य में तेजी से प्रगति लाकर समय पर पूरा कराने के निर्देश अधिकारियों एवं ठेकेदार को दिये।
कलेक्टर ने एयरपोर्ट के उन्नयन कार्य की अब तक कि प्रगति, लेबर संख्या इत्यादि की जानकारी अधिकारियों से ली। उन्होंने रन-वे के साथ ही अन्य कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। टर्मिनल बिल्डिंग के कार्य में प्रगति लाने के लिए भी उन्होंने जरूरी निर्देश दिए। बताया गया कि वर्तमान में रन-वे में डामरीकरण अंतर्गत द्वितीय लेयर का काम चल रहा है। डामरीकरण में सीआरएमबी बीजी-40 डामर का प्रयोग किया जा रहा है जो तापमान के अनुसार सामंजस्य कर लेता है।