अम्बिकापुर 23 दिसम्बर 2022/ जनसम्पर्क विभाग द्वारा शुक्रवार को जनपद पंचायत मैनपाट के कमलेश्वरपुर स्थित करमा एथनिक रिसॉर्ट के लोकार्पण अवसर पर छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। यहां लगाई गई छायाचित्र प्रदर्शनी को श्री अर्चित सिंह, श्री सूरज कुशवाहा, श्री भोला प्रसाद, श्री ज्ञानी, श्री भोलाशंकर, श्री नरेश यादव, श्री सुखन राम, श्री मुनेश्वर, श्री रजिंदर सहित अन्य गामीणों ने देखा और शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त की।
ज्ञातव्य है कि छायाचित्र प्रदर्शनी में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, कृषि ऋण माफी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बिजली बिल हॉफ योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना इत्यादि को आकर्षक एवं सुन्दर फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।