- महिला समूह के लिए बनाए जा रहे आजीविका केंद्र सहित अन्य निर्माण कार्यों को देखा
राजनांदगांव, दिसम्बर 2022। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जनपद पंचायत छुरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत कल्लूबंजारी में रीपा योजना अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों को देखने यहां पहुंचे। महात्मा गांधी ग्रामीण रूरल इंडस्ट्रियल पार्क महिला समूह को ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जोडऩे और आजीविका संवद्र्धन से जोडऩे के लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा हैं। कलेक्टर ने यहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निर्माण कराए जाने कहा। ग्राम पंचायत कल्लूबंजारी रीपा योजना अंतर्गत चिन्हित किया गया है । योजना अंतर्गत ग्रामीण अर्थव्यवस्था और ग्रामीण आधारित रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसमें पुरूष और महिलाओं को रोजगारपरक गतिविधियों से जोड़कर उन्हें रोजगार स्थापित करने के अवसर मुहैया कराया जाएगा। यहां मसाला यूनिट, मुर्गी शेड, बकरी पालन सहित अन्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े कार्य किए जायेंगे।
कलेक्टर ने देखा ग्राम मासुल के गौठान में चल रही गतिविधियों की स्थिति
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने छुरिया ब्लॉक के ग्राम पंचायत मासुल में निर्मित नवीन गौठान का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां महिला समूह से बात कर गोधन योजना से मिल रहे लाभ के संबंध में चर्चा की। महिला समूह ने बताया कि एक बार वर्मी खाद बनाकर विक्रय किया जा चुका है। महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा 632 क्विंटल कंपोस्ट खाद का निर्माण अब तक किया जा चुका है । अभी रबि फसल में के लिए कंपोस्ट खाद की अच्छी मांग आ रही है। महिला समूह के द्वारा यहां बटेर पालन, मुर्गी पालन जैसे गतिविधियां की जा रही है। महिलाओं ने बताया कि शेड छोटा होने के कारण उन्हें अपने व्यवसाय को बढ़ाने में दिक्कत हो रही है। जिस पर कलेक्टर ने शेड को बड़ा बनाए जाने निर्देशित किया है। वर्तमान में गौठान समिति के पास 3 लाख रूपए उनके गौठान समिति के पास जमा है। महिलाओं ने बताया कि गौठान योजना एक अच्छी योजना है। जिससे उन्हें अपने ही गांव में रोजगार स्थापित कर आमदनी कमाने का एक अच्छा जरिया मिला है। कलेक्टर ने महिला समूह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गौठान योजना और गतिविधि से निरंतर जुड़े रहें और योजना का लाभ लेकर आर्थिक उन्नयन की ओर अग्रसर होते रहें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, एसडीएम श्री सुनील नायक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।