नवीन व्यावसायिक परिसर का संचालन हुआ बाधा रहित
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 26 दिसंबर 2022/ नगर पंचायत गौरेला के कमानिया गेट से तहसील चौक तक सड़क के किनारे पूर्व से लगे ट्रांसफार्मरों, 11 केव्ही लाइनों एवं निम्नदाब लाईनों के अन्यत्र शिफ्ट होने से यातायात सुगम होने के साथ ही दुर्घटना की संभावना कम हो गई है तथा संजय चौक स्थित नगर पंचायत का नवीन व्यावसायिक परिसर का संचालन बाधा रहित हो गया है।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने नगर वासियों द्वारा सुगम यातायात के लिए लगातार की जा रही मांग पर विशेष ध्यान देते हुए 16 नग 11-केव्ही के विद्युत पोल, 4 नग ट्रांसफार्मर और 29 नग निम्नदाब लाईन के विद्युत पोल को डीपी रोड से दूर व्यवस्थित रूप से शिफ्टिंग करने के लिए जिला खनिज न्यास मद (डीएमएफ) से 34 लाख 76 हजार रूपए की स्वीकृत प्रदान की थी। सीएसपीडीसीएल संभाग पेंड्रारोड द्वारा त्वरित रूप से यह कार्य पूर्ण होने से संजय चौक स्थित नवीन व्यावसायिक परिसर संचालित हो गया है, साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था में भी सुधार हुआ है एवं दुर्घटना होने की संभावना भी कम हो गई है।