जगदलपुर, 26 दिसंबर 2022/ राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर दिनांक 24 दिसम्बर, 2022 को, जिला न्यायाधीश व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री आलोक कुमार के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
राष्ट्रीय उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिधारक अधिवक्ता श्री ईशनारायण पाण्डेय एवं पैरालीगल वालिंटियर्स श्री सिंधुराम बघेल, श्री जगन्नाथ भारती एवं कु सावित्री बेसरा द्वारा जिला न्यायालय परिसर के अतिरिक्त शहर जगदलपुर के संजय मार्केट, बस स्टेण्ड, फिरता बाजार एवं संतोषी वार्ड में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।
इस विधिक साक्षरता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता एवं पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा इन स्थानों पर उपस्थित आम नागरिकों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता, नागरिकों के मूलभूत अधिकारी, मौलिक कर्तव्यों के साथ-साथ शासन द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/12/1192.jpg)