छत्तीसगढ़

जिले में 71 उपार्जन केन्द्रों में की जा रही मक्का खरीदी

जगदलपुर, 26 दिसंबर 2022/ बस्तर जिले में 71 लेम्प्स समितियों के माध्यम से मक्का खरीदी का कार्य किया जा रहा है। नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक ने बताया कि शासन द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य 1962 रुपए प्रति क्विंटल की दर से अच्छी गुणवत्ता की मक्का खरीदी की रही है, जिसमें 14 प्रतिशत से कम नमी हो। वहीं इसका भुगतान भी समितियों के माध्यम से किसानों को की जा रही है। जिन केन्द्रों में मक्का खरीदी की जा रही है, उनमें अलनार, तारागांव, कचनार, करंजी, करपावंड, केशरपाल, सालेमेटा, कोड़ेनार, कोलचुर, चोकर, कोलावल, गारेंगा, घोटिया, मधोता, चपका, चिंगपाल, छोटे देवड़ा, जगदलपुर, सरगीपाल, जैतगिरी, छिंदगांव, जैबेल, जामावाड़ा, डिलमिली, तोकापाल, कोलेंग, दरभा, करनपुर, नगरनार, नेगानार,  नलपावंड, नानगुर, पल्ली, पुसपाल, बकावंड, टलनार, बजावंड, बड़े मुरमा, बड़े मारेंगा, बडांजी, बम्हनी, बस्तर, कुरंदी, बाबू सेमरा, बास्तानार, ककनार, बिंता, भानपुरी, मंगनार, मुंडागांव, मुली, बिरसागुड़ा, माड़पाल, एरपुण्ड, मारडूम, करीतगांव, मालगांव, खोरखोसा, बालेंगा, रेटावंड, राजनगर, रायकोट, नदीसागर, लामकेर, लोहण्डीगुड़ा, सरगीपाल, छापर भानपुरी, सिरिसगुड़ा सोनपुर, देवड़ा और सोनारपाल शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *