छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से कुंती के सपनों को मिली उड़ान

अब तक 4.68 लाख प्रशिक्षित एवं प्रमाणीकृत हितग्राहियों में से 2.56 लाख युवाओं का किया गया नियोजन

रायपुर, 27 दिसम्बर 2022/ मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। इन्ही पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए कुन्ती साय ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत न सिर्फ अपने स्वरोजगार के सपने को पूरा किया, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का भी सहारा बनी हैं।

जशपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बोकी के टुकुटोली निवासी सुश्री कुंती साय ने बताया कि उनके परिवार में माता-पिता एवं 2 भाई हैं। कुन्ती पढ़ाई पूर्ण करने के बाद आर्थिक रूप से सक्षम बनना चाहती थी, ताकि वह अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर गरीबी को दूर कर सके। तभी उन्हें जिला प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना की जानकारी मिली।

इस योजना के तहत् उन्हें सिलाई मशीन टेक्नीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण के उपरांत उन्हें विभाग द्वारा ही काउंसिलिंग के माध्यम से पी.आर.शुगर एंड अपैरल प्रा.लि. तिरुपुर तमिलनाडु में सिलाई मशीन टेक्नीशियन का रोजगार उपलब्ध कराया गया। जहां कुंती को आवासीय सुविधा के साथ-साथ प्रतिमाह 8,500 रुपए वेतन प्राप्त हो रहा है। रोजगार मिलने से अब वह आर्थिक रूप से सक्षम बन गई है। अब वह अपने साथ-साथ अपने परिवार की दैनिक जरूरतों को पूरा कर पा रही है। हितग्राही कुंती ने मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से रोजगार का सपना पूरा होने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के कौशल विकास प्राधिकरण विभाग के अंतर्गत राज्य के दूरस्थ अंचलों के लोगों को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ने का सार्थक प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एक कन्वर्जेन्स योजना है, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रायोजित योजनाओं में कौशल विकास हेतु पात्र युवाओं को एक ही मंच पर एकरूपता के साथ (यथा कोर्स, प्रशिक्षण, मूल्यांकन, प्रमाण-पत्र इत्यादि) कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के तहत अन्य प्रायोजित योजनाओं यथा श्रम, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, नगरीय प्रशासन, कृषि इत्यादि विभागों द्वारा प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से युवाओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनान्तर्गत राष्ट्रीय कौशल अर्हता फेमवर्क आधारित विभिन्न स्तरों के 706 कोर्सेस कौशल प्रशिक्षण हेतु उपलब्ध है।

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत अब तक कुल 7,36,401 पंजीकृत हितग्राहियों में से 4,68,988 युवाओं का विभिन्न विभागों द्वारा प्रायोजित योजनाओं के माध्यम से प्रशिक्षित एवं प्रमाणीकरण किया गया है। प्रशिक्षित एवं प्रमाणित युवाओं में से 2,56,065 युवाओं को नियोजित किया गया है। मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना का ऑनलाईन क्रियान्वयन एवं परिवीक्षण पारदर्शी एवं सुविधाजनक हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए वेब-पोर्टल http://cssda.cg.nic.in का निर्माण किया गया है। वेब पोर्टल के माध्यम से योजना का क्रियान्वयन एवं संलग्न संस्थाओं यथा प्रशिक्षण प्रदाता, मूल्यांकन एजेंसी तथा नियोजन संबंधित कार्यवाहियों का परिवीक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *