अम्बिकापुर, दिसम्बर 2022 / जनसंपर्क विभाग द्वारा मंगलवार को जनपद मुख्यालय बतौली में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में राज्य शासन की महत्वाकांक्षी एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को अवलोकन कर ग्रामीण लाभान्वित हुए।
छायाचित्र प्रदर्शनी देखने पहुंचे श्री उजीत कुमार, शिवनाथ, राजनाथ, दीपक, सुधीर सहित अन्य अन्य ग्रामीणों ने शासन की नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी तथा गोधन न्याय योजना को ग्रामीण आजीविका के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए अधिक से लाभ उठाने की बात कही है।
ज्ञातव्य है कि ज्ञातव्य है कि जनसम्पर्क विभाग द्वारा राजीव गांधी किसान न्याय योजना, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, कृषि ऋण माफी, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, बिजली बिल हॉफ योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रदर्शनी के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
![](https://www.statenewsservice.in/wp-content/uploads/2022/12/PRADARSHNI-1-1210x642.jpeg)