राजनांदगांव, 28 दिसम्बर 2022 -ं छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा गैर घरेलू, औद्योगिक एवं घरेलु विद्युत कनेक्शनों के बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं से बकाया वसूली के लिए वृहद स्तर पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सहित डोंगरगढ़ संभाग में मॉस डिस्कनेक्शन के लिए गठित अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीमों द्वारा मोहला उपसंभाग, चौकी उपसंभाग, डोंगरगांव उपसंभाग, खैरागढ़ उपसंभाग, गंडई उपसंभाग, छुईखदान उपसंभाग, अमलीपारा उपसंभाग, डोंगरगढ़ शहर, डोंगरगड़ उपसंभाग एवं छुरिया उपसंभाग के 3518 बकायादार उपभोक्ताओं से 91 लाख 47 हजार रूपए की राशि की वसूली की गई तथा समझाइश के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नही करने वाले 1033 बकायादारों के विद्युत कनेक्शन काटी दी गई है। विदित हो कि बिजली कंपनी द्वारा बिजली बिल देयकों के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं का लगातार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, जिससे वे बिजली बिल समय पर जमा कर देंवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर बिजली बिल पटाने के लिए अनुरोध भी कर रहे हैं।
राजनांदगांव वृत्त के अधीक्षण अभियंता श्री सतीश कुमार शर्मा ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। वर्तमान में गैर घरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शनों के बकायेदारों के साथ ही घरेलू श्रेणी के बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन विच्छेदन एवं बकाया राशि वसुली की कार्यवाही की जा रही है। इस अभियान के तहत मोहला-मानपुर-चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई सहित डोंगरगढ़ संभाग के 1033 उपभोक्ताओं के कनेक्शन जिन पर 40 लाख रूपए की राशि बकाया था, ऐसे बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया भुगतान नहीं किये जाने पर काट दिए गये हैं तथा 3518 बकायादार उपभोक्ताओं से 91 लाख 47 हजार रूपए की राशि का भुगतान भी प्राप्त किया गया। उन्होने बकायादार उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि बिजली बिल का भुगतान नियमित रूप से करें ताकि विच्छेदन की कार्यवाही से होने वाली असुविधा से बचा जा सके। नियत समय पर बिजली बिल का भुगतान कर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदान की जा रही बिजली बिल हॉफ योजना का अधिकाधिक लाभ उठायें।