जिला सुलभ निर्वाचन निगरानी समिति की बैठक आयोजित
मुंगेली 28 दिसंबर 2022// कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव के निर्देश पर आगामी निर्वाचनों में मतदान प्रक्रिया को दिव्यांग मतदाताओं के अनुकूल, सुगम एवं समावेशी बनाने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय में जिला सुलभ निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी निर्वाचनों में दिव्यांग मतदाताओं के सुगम सहभागिता एवं संवेदनशीलता के लिए दिव्यांग मतदाता वाले मतदान केन्द्रांे में ट्रायसायकल व व्हील चेयर, मतदान केन्द्रों तक लाने व ले जाने हेतु कर्मचारी एवं वाहन की व्यवस्था, बिना लाईन मतदान की तुरंत सुविधा, आगामी मतदाता पुनरीक्षण में दिव्यांगों के पंजीकरण, मतदान का महत्व एवं जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करने का निर्णय लिया गया।
उप जिला अधिकारी श्री नवीन भगत ने बताया कि जिले में लोरमी विधानसभा में 2563 एवं मुंगेली विधानसभा में 2112 दिव्यांग मतदाता हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांग मतदाताओं के दिव्यांगता के प्रकार के अनुरूप निर्वाचन में ब्रेललिपि, व्हील चेयर, व्यक्तिगत सहयोगी आदि की व्यवस्था मतदान केन्द्रों में की जाती है। इस दौरान स्वीप नोडल अधिकारी श्री आई. पी. यादव और जिला सुलभ निगरानी समिति के सदस्य उपस्थित थे।