वन विभाग की लगातार कार्यवाही जारी
कवर्धा, 28 दिसंबर 2022। वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम सहित वनों की सुरक्षा के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वन विभाग को सूचना मिली कि सहसपुर लोहारा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोटेसुर में ईमारती सागौन प्रजाति के लकड़ी से फर्नीचन बनाया जा रहा है। सूचना मिलते ही वन मंडल अधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह (भा.व.से.) के निर्देशन में उप वन मंडल अधिकारी सहसपुर लोहारा के द्वारा सर्च वारंट जारी किया गया तथा क्षेत्रीय स्तर पर टीम गठित कर छापामार कार्यवाही करते हुए वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा के अंतर्गत ग्राम बोटेसुर में अवैध रूप से रखे गए ईमारती सागौन प्रजाति का 19 नग चिरान लकड़ी अनुमानित 0.338 घ.मी. एवं बढ़ई गिरी सामग्री जप्त किया गया।
वन मंडल अधिकारी श्री चूड़ामणि सिंह ने बताया कि वन परिक्षेत्र सहसपुर लोहारा के परिक्षेत्र अधिकारी श्री अनुराग वर्मा, वनक्षेत्रपाल एवं अन्य क्षेत्रीय कर्मचारियों की टीम गठित की गई। टीम के द्वारा परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोटेसुर में छापामार कार्यवाही करते हुए भारतीय वनाधिनियम 1927 की धारा 52 के अनुसार वन अपराध प्रकरण क्रमांक 17178/20 दिनांक 27.12.2022 दर्ज कर वीर सिंग वल्द समलू साहु, 41 वर्ष, ग्राम बोटेसुर, सोनझरी से ईमारती सागौन प्रजाति का 19 नग चिरान लकड़ी अनुमानित 0.338 घ.मी. एवं बढ़ईगिरी सामग्री जप्त कर सुपुर्द में लिया गया।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी सहसपुर लोहारा परिक्षेत्र अंतर्गत चेलीकामा परिसर कक्ष क्रमांक 220 में वन अपराध में संलिप्त पाए जाने पर कार्यवाही करते हुए भारतीय वनाधिनियम 1927 की धारा 52 के अनुसार वन अपराध प्रकरण क्र. 17188/24 दिनांक 18.10.2022 दर्ज कर राजेश कुमार पिता मोहन प्रसाद सोनी, निवासी केसदा, थाना-राजानवागांव, श्री दुकाल पिता चंदू धुर्वे 62 वर्ष ग्राम केसदा, थाना-राजानवागांव, एवं श्री संतोष पिता चैतराम बैगा 35 वर्ष ग्राम केसदा, थाना-राजानवागांव से सागौन चिरान 0.0769 घ.मी. लगभग एवं दो नग दुपहिया वाहन जप्त कर सुपुर्द में लिया गया।