छत्तीसगढ़

खेतों में जलाया पैरा तो होगी सख्त कार्यवाही: कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

— गोठानों में करें पैरादान, गायों को मिलेगा सालभर का खाने योग्य चारा
— 26 से 30 दिसम्बर तक चलाया जा रहा पैरादान महोत्सव
फोटो-
जांजगीर-चांपा। गोठानों में पैरादान करने की जिला प्रशासन की पहल से प्रेरित होकर किसान गायों के लिए साल भर के लिए पैरा उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन अभी कुछ किसानों द्वारा पैरा को खेत में जलाने का काम किया जा रहा है। ऐसे किसानों के खिलाफ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने सख्त कार्यवाही करने के निर्देश एसडीएम, तहसीलदार को दिए हैं।
जिपं सीईओ डॉ. ज्योति पटेल ने बताया कि खरीफ की फसल की कटाई के साथ ही खेतों में पैरा पड़ा रहता है, जिसे कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा द्वारा हर मंच पर किसानों द्वारा गोठान में पहुंचाने की अपील की जाती है। जिससे प्रेरित होकर किसान गोठान में पैरा पहुंचा रहे है, लेकिन कई किसान अब भी ऐसे हैं, जो फसल अवशेष जला रहे हैं। ऐसे किसान पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा है कि ऐसे किसान जो फसल को खेत में जलाते हैं, पहले उन्हें समझाइश दी जाए कि वे फसल कटाई के बाद बचे हुए अवशेष के उचित प्रबंध करते हुए पशुचारे के रूप में गोठान में पहुंचाने का कार्य करे, पैरा का जैविक खाद निर्माण करने एवं मशरूम के उत्पादन में उपयोग करें। इसके अलावा पैरा को भूसे के रूप में भी संरक्षित करके रखा जाए, न कि उसे जलाया जाए। अगर किसान खेत में पैरा जलाता है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही नियमानुसार की जाए।
खेत में न जलाएं पैरा, मुनादी कराए
कलेक्टर श्री सिन्हा ने जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि वे कोटवार के माध्यम से गांव-गांव में मुनादी कराएं कि फसल अवशेष को खेत में न जलाएं, बल्कि पैरा को गोठान में दान करें, जिससे गायों के लिए पैरा सालभर एकत्रित हो सके। उन्होंने गोठान नोडल अधिकारियों, गोठान प्रबंधन समिति, स्व सहायता समूह, सचिव, रोजगार सहायक के माध्यम से किसानों को प्रेरित करने कहा।
बुंदेला गोठान में 10 ट्रेक्टर पैरादान
पामगढ़ विकासखण्ड की बुंदेला गोठान में बुधवार को 10 टेªक्टर पैरादान किया गया। विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जैनेन्द्र सूर्यवंशी एवं कृषि विभाग एसएडीओ श्री एफआर साहू द्वारा गांव में किसानों को लगातार पैरादान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। किसान श्री परमेश्वर श्रीवास एवं श्री मेनराम लहरे के द्वारा अपने खेतों से 5-5 टेªक्टर ट्रिप पैरा गोठान में पहुंचाया गया। बम्हनीडीह विकासखण्ड एसएडीओ श्री नंदकुमार दिनकार सतत रूप से गोठानों की ग्राम पंचायत में जाकर किसानों को प्रेरित कर रहे हैं। गोठान चोरिया, सोंठी, अमरूवा में किसानों ने पैरादान किया। नवागढ़ विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गोठान खोखरा में किसानों ने पैरा पहुंचाया। अकलतरा विकासखण्ड की ग्राम पंचायत सोनसरी, लटिया, कल्याणपुर में किसानों ने पैरादान महोत्सव के दौरान गोठान में पैरा पहुंचाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *