गौरेला पेंड्रा मरवाही, 29 दिसंबर 2022/ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा चिन्हित पंचायतों में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क (रीपा) की स्थापना की जा रही है। इसके तहत जीपीएम जिले में छह पंचायतों में अधोसंरचना के कार्य शुरू हो गए है।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अधोसंरचना कार्यो की गुणवत्ता जांच एवं पर्यवेक्षण करने के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन करने के साथ ही रीपा के कार्यो के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये हैं। आधोसंरचना कार्यो की समय-समय पर गुणवत्ता जांच के लिए गठित समिति में श्री टीआर कश्यप महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र, श्री शरद श्रीवास्तव कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, श्री मुरलीधर यादव कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं श्री पद्माकर सिंह परिहार लेखााधिकारी जिला पंचायत डीआरडीए शामिल है।
इसी तरह रीपा कार्यो के लिए छह नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए है। इनमें रीपा धनौली के लिए श्री डीके नायक उप संचालक कृषि, रीपा पतरकोनी के लिए डॉ. विष्णु कुमार पटेल उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं, रीपा बारीउमराव के लिए डॉ. प्रीति सिंह सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सा, रीपा अड़भार के लिए श्री एस एस आर्मों वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, रीपा बंशीताल के श्री निधान सिंह कुशवाहा सहायक संचालक उद्यान और रीपा डोंगरिया के लिए डॉ. जावेद सिद्दकी सहायक शल्यज्ञ पशु चिकित्सा शामिल है।