गौरेला पेंड्रा मरवाही, 29 दिसंबर 2022/ जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से जिले के 543 प्राथमिक विद्यालयों में संचालित स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य खेल-खेल के माध्यम से बच्चों के भाषाई एवं गणितीय ज्ञान के साथ ही उनके स्वास्थ्य एवं जीवन कौशल का उन्नयन करना है।
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में आज गौरेला विकासखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवसा में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल केंद्र नेवसा, चुकतीपानी, कछारपारा, पकरिया, तरईगांव एवं धनौली के प्राथमिक स्कूलों के 32 शिक्षकों को और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टीकरकला में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संकुल केंद्र टीकरकला, हर्राटोला, लालपुर, कोरजा, अंधियारखोर एवं बाबाटोला के प्राथमिक स्कूलों के 32 शिक्षक को मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।