छत्तीसगढ़

सामुदायिक स्वास्थ्य घरघोड़ा पहुंचकर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने लिया स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा

रायगढ़, 29 दिसम्बर 2022/ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू घरघोड़ा के दौरे पर रही। यहां पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा का निरीक्षण कर मरीजों के लिए उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी इस दौरान साथ रहे।
       कलेक्टर श्रीमती साहू इस दौरान पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर वहां मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान वहां भर्ती मरीजों से बातचीत कर इलाज तथा व्यवस्थाओं के बारे में उनका फीडबैक भी लिया। कलेक्टर श्रीमती साहू ने जनरल तथा फीमेल वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, जच्चा-बच्चा वार्ड, ओपीडी तथा आईपीडी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या के बारे में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि घरघोड़ा के आसपास रहने वाले लोगों के लिए यह नि:शुल्क उपचार का प्रमुख केंद्र है। अत: डॉक्टर यहां नियमित रूप से उपस्थित रहे तथा ओपीडी तथा आईपीडी की संख्या अच्छी होनी चाहिए। अस्पताल में कार्यरत मैन पावर और स्टाफ  के बारे में भी जानकारी ली। अस्पताल के ऑपरेशन थिएटर को सुचारू रूप से चलाने और महिलाओं के नॉर्मल डिलीवरी के साथ सी सेक्शन के लिए भी समुचित व्यवस्था के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कोविड से निपटने को लेकर अस्पताल में तैयारियों के बारे में जानकारी ली और ऑक्सीजन प्लांट को भी देखा। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के पश्चात जिन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की आवश्यकता है वे तत्काल कर ली जाए। उपकरणों के मेंटेनेंस के साथ ही स्टाफ  की ट्रेनिंग भी हो जानी चाहिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में संचालित जेनेरिक मेडिकल स्टोर का भी निरीक्षण किया तथा वहां उपलब्ध दवाइयों तथा मरीजों को उसकी बिक्री के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर श्रीमती साहू ने इस दौरान परिसर में निर्माणाधीन एनआरसी भवन के कार्यों का भी निरीक्षण किया तथा काम जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर, एसडीएम घरघोड़ा श्री रोहित सिंह, डीपीएम रंजना पैंकरा, बीएमओ घरघोडा सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर पहुंची यूथ सेंटर, बढ़ाया छात्रों का हौसला
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने घरघोड़ा के यूथ सेंटर भी पहुंची। यहां वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों से मिली तथा उनकी तैयारियों को लेकर चर्चा की। उन्होंने यूथ सेंटर में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी छात्रों से पूछा। बताया गया कि सेंटर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किताबें उपलब्ध हैं। मासिक मैगजीन भी मंगवाई जाती है। कलेक्टर श्रीमती साहू ने छात्रों से कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए अनुकूल माहौल और संसाधन मिले, इसके लिए यह सेंटर चलाया जा रहा है। इसका पूरा लाभ उठाएं और मेहनत और लगन से परीक्षा की अच्छे से तैयारी करें। उन्होंने छात्रों को सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती साहू और सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जिला शिक्षाधिकारी श्री बी.बाखला उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *