भेंट-मुलाकात की झलकियां
विधानसभा-नवागढ़, जिला-बेमेतरा
दिनांक 29 दिसम्बर 2022
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दाढ़ी के बूढ़ादेव मंदिर के प्रवेश द्वार पर सुवा नृत्य से भव्य स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री को समाज के लोगों ने सूत की माला और महुआ फूल जिसे कोया फूल भी कहा जाता है, से माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
मुख्यमंत्री ने दाढ़ी के गोड़ समाज के इष्टदेव ‘बूढ़ादेव‘ मंदिर में आरती और वंदना कर प्रदेशवासियों के सुख-समुद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल आज भेंट-मुलाकात में बेमेतरा जिले की नवागढ़ विधानसभा के ग्राम दाढ़ी में आम जनता को संबोधित किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कर्ज माफी और धान खरीदी पर चर्चा करते हुए कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त 31 मार्च को देंगे।
भेंट-मुलाकात में दमेडीह गौठान समिति के अध्यक्ष प्रभुराम ने बताया कि हमारी समिति में 6 लाख रुपया आया है। गौठान के रखरखाव का खर्च उसी में होता है।
भेंट-मुलाकात में दिव्यांगजनों को राशन दुकान जाकर राशन लेने में आ रही दिक्कत की समस्या एक हितग्राही ने रखी, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसका निर्देश आ गया है कि ऐसे मामले में नियमानुसार अधिकृत व्यक्ति भी राशन ले सकते हैं।
भेंट-मुलाकात में गेंदसिंग वर्मा ने बताया कि उनकी साढ़े चार एकड़ जमीन है। 90 हजार का कर्ज माफ हुआ। पैसे का बोर खनन कराया। तार फेंसिंग की है ताकि रबी फसल ले पाऊं।
श्री इन्द्रू साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि ऋण माफी में उनका एक लाख का कर्ज माफ हुआ है, धान भी बेच दिया हूँ, पैसा खाते में आ गया है। इसे सुनकर मुख्यमंत्री ने पूछा- पत्नी के लिए क्या लिया, उत्तर में श्री इन्द्रू ने बताया कि पत्नी और 2 बहू दोनों के लिए करधन लिया हूँ।
भेंट-मुलाकात में ग्राम दाढ़ी की रहने वाली नीलम साहू ने बताया कि हमारे परिवार में 4 सदस्य हैं, 40 किलो चावल, दो किलो नमक निःशुल्क मिलता है।
आशीष सिन्हा ने मुख्यमंत्री से कहा कि भूमिहीन योजना बहुत बढ़िया हे, थोड़किन पैसा अऊ बढ़ा देतेव। इस पर मुख्यमंत्री खूब मुस्कुराए और कहा राहुल जी आये थे, उन्होंने भी कहा, तब राशि बढ़ाई।
मुख्यमंत्री श्री बघेल को दुलापा यादव ने बताया कि 500 क्विंटल गोबर बेच चुकी हूं। 50 हजार रूपए आ चुका है, 50 हजार रूपए और आने हैं। खेती नहीं है। अब गोधन योजना से घर चलाने में बड़ी मदद मिल रही है।
श्रीमती लीला साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि समूह के लोगों ने 2 लाख 82 हजार रुपये वर्मी कम्पोस्ट बेचकर कमाए। कोदो का भी काम कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री को सहबीन ने बताया कि गोधन न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। गोबर बेचकर अब तक 40 हजार रुपए आमदनी हो चुकी है, इन पैसों का उपयोग अब बच्चों की पढ़ाई के लिए कर रही हूं।
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बारे में राधिका ने बताया कि मैंने बरसों बाद खेल खेला, फुगड़ी खेली। मेरे बच्चों ने भी खेला। बहुत आनंद आया।
प्रदीप पाठक ने बताया कि हम लोगों ने गांव में खेल कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब को 12 जनवरी को किश्त देंगे।
लीला बघेल ने बताया कि भूमिहीन योजना का लाभ उठाया है, गरीब हूं, बीएड की पढ़ाई करना चाहती हूं। मुख्यमंत्री ने कहा दो लाख रूपए दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आज भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में ‘एस्ट्रो फिजिक्स‘ में अमेरिकन यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले बेमेतरा के 14 वर्षीय छात्र श्री पीयुष जायसवाल से बात कर उसे सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने नांदघाट सरपंच श्रीमती सरिता कुंजाम के घर भोजन किया।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के ग्राम नांदघाट में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों से रूबरू हुए।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा और राज्य गीत के साथ भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए 57 करोड़ 29 लाख 49 हजार रुपए की सौगात देते हुए विभिन्न नवीन कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री को किसान श्री हरीश मिश्रा ने बताया कि उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ मिल रहा है। उनके पास 50 एकड़ जमीन है और उनका ऋण माफी योजना के तहत 12 लाख 50 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है।
किसान श्री भागवत निर्मलकर ने बताया कि उनकी 15 एकड़ जमीन है। ऋण माफी के तहत एक लाख 12 हजार रुपए का कर्ज माफ हुआ है। धान बेचकर जो पैसे मिले उनसे अपने बच्चों की शादी कराई है।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल नवागढ़ की कक्षा 11वीं की छात्रा तनु सिंह ने मुख्यमंत्री से अंग्रेजी में बात करते हुए कहा कि उन्हें स्कूल में निजी स्कूलों की तरह सभी सुविधाएं मिल रही है। पहले निजी स्कूल में पढ़ाई करती थी, जहां बहुत पैसे लगते थे।
श्री लल्लू राउत ने मुख्यमंत्री को गोधन न्याय योजना के लिए धन्यवाद देते हुए छत्तीसगढ़ी बोली में राज्य सरकार की योजनाओं पर आधारित गाना गाकर सुनाया। मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि श्री लल्लू राउत के गाने में एक जीवन दर्शन देखने को मिला।
श्रीमती निर्मला साहू ग्राम मोहतरा ने बताया कि समूह बाड़ी योजना का लाभ लेकर 2 एकड़ में खेती कर रही है। बाड़ी की हल्दी बेचकर लगभग 40 हजार रूपए की आमदनी हुई है। उन्होंने गोधन न्याय योजना की प्रशंसा करते हुए बताया कि वर्मी कम्पोस्ट बेचकर लगभग 3 लाख 24 हजार 7 सौ रुपए की आमदनी हुई है।
राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य श्री उमेश कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि क्लब के सदस्यों के द्वारा पारंपरिक खेलों और विभिन्न गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने राजीव युवा मितान क्लब को युवाओं के विकास के लिए एक अच्छी योजना बताई।
राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना से लाभान्वित श्री जनकराम सेन ने बताया उनके खाते में अब तक 3 किश्तों में दो हजार रुपए आ चुके हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री को इस योजना के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह बहुत अच्छी योजना है, किस्तें सही समय पर मिलने से हम सभी त्यौहार धूमधाम से मना रहे हैं।
श्रीमती अंजली तिवारी ने बताया कि उन्होंने वर्मी कंपोस्ट बेचकर साड़ी और गहने खरीदे हैं। मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि आपकी योजनाओं से महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं।
श्री खुबीराम ने बताया कि गोधन न्याय योजना का लाभ लेकर 40 हजार रुपए का गोबर बेचा है। इसमें से 10 हजार रुपए से मोबाइल खरीदा है।
मुख्यमंत्री ने नांदघाट में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट-मुलाकात की।