छत्तीसगढ़

मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता का रखें विशेष ध्यान

कलेक्टर श्रीमती साहू ने शिक्षा विभाग की बैठक में मध्यान्ह भोजन के बारे में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन बच्चों के लिए पूरक पोषण के स्रोत और उनके स्वस्थ विकास के रूप में भी कार्य करता है। इसलिए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उनके भोजन में प्रोटीन वाले आहार जैसे सोयाबीन बड़ी के साथ हरी सब्जियां, भाजी को शामिल करें। मध्यान्ह भोजन के संबंध में शिकायत नहीं मिलनी चाहिए।
उत्कृष्ट शिक्षक होंगे 26 जनवरी को सम्मानित
कलेक्टर श्रीमती साहू ने बैठक के दौरान समस्त बीईओ से कहा कि स्कूलों के ऐेसे शिक्षक जिन्होंने बच्चों के लिए पढ़ाई में उत्कृष्ट कार्य किया हो अथवा स्कूल स्टॉफ  जिन्होंने शाला में रहते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है। उन सभी को आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जायेगा।
रायगढ़ की श्रृष्टि हारमोनियम वादन में करेंगी राज्य का प्रतिनिधित्व, कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
कु.श्रृष्टि डनसेना को स्वर वादन (हारमोनियम)में लोककला उत्सव में छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कलेक्टर श्रीमती साहू ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर ने उन्हें जिला प्रशासन की तरफ  से हर संभव मदद करने की बात भी कही। ज्ञात हो कि कृष्ण वाटिका रायगढ़ में रहने वाली कु.श्रृष्टि डनसेना कक्षा 11 वीं में अध्ययनरत है। जिन्होंने पढ़ाई में अपना स्थान बनाने के साथ ही स्वर वादन (हारमोनियम)में अपनी प्रतिभा दिखाई और छत्तीसगढ़ राज्य लोककला उत्सव में छत्तीसगढ़ राज्य में अव्वल आने के बाद अब वे भुवनेश्वर में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *