छत्तीसगढ़

जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाये जाने हेतु पुलिस एवं शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित

मुंगेली 30 दिसंबर 2022// राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के समस्त शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाये जाने हेतु कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में पुलिस एवं शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। प्रशिक्षण में सिविल सर्जन डॉ. एम. के. राय द्वारा तंबाकू उत्पाद से हो रहे दुष्प्रभाव और राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के उद्देश्य के प्राप्ति हेतु जिले में किये जा रहे कार्यों की जानकारी के विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के साइकोलॉजिस्ट श्री ओमप्रकाश साहू द्वारा भारत सरकार द्वारा जारी तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान के दिशा-निर्देश के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदाय की गई। जिसके अंतर्गत बताया कि समस्त शैक्षणिक संस्थानों के 100 गज के दायरे पर किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पाद की बिक्री प्रतिबंध हैै। साथ ही तंबाकू के किसी भी प्रकार के उत्पाद का प्रयोग शैक्षणिक संस्थान में नहीं किया जाना चाहिए व भारत सरकार द्वारा सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम 2003 के तहत् समस्त शैक्षणिक संस्थानों 2 विशिष्ट चेतावनी बोर्ड होना अनिवार्य है, जिसके तहत् धुम्रपान निषेध क्षेत्र तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान में बोर्ड लगाया जाना अनिवार्य है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे द्वारा समस्त शैक्षणिक संस्थान एवं पुलिस विभाग से उपस्थित अधिकारियों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान बनाये जाने हेतु विशेष अभियान के माध्यम से क्रियान्वयन सुनिश्चित करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे शैक्षणिक संस्थानों का चिन्हांकित कर सूची संबंधित पुलिस विभाग एवं नगर निगम को प्रदान की जाए जहां तंबाकू उत्पादों की बिक्री हो रही है, जिसे संयुक्त रूप से उनकी बिक्री को रोका जा सके और जल्द ही समस्त शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के रूप में जिला प्रशासन द्वारा घोषित किया जा सके। जिला स्तर पर श्री आकाश परिहार को नोडल अधिकारी नियुक्त किये जाने पर धन्यवाद ज्ञापन दिया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में चालीस प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं डॉ.संदीप पाटिल आर.एम.ओ. एवं श्रीमती सुरभी केशरवानी अस्पताल सलाहकार उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *