छत्तीसगढ़

ग्राम अमलीपाली-ख में विकासखंड स्तरीय आयुष मेला सम्पन्न

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 31 दिसम्बर 2022/ छत्तीसगढ़ शासन आयुष विभाग के निर्देशानुसार एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.बी.आर.पटेल के मार्गदर्शन एवं संयोजक अधिकारी डॉ.के.एस.पटेल के निर्देशानुसार विकासखंड सारंगढ़ के ग्राम अमलीपाली-ख में नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य शिविर संपन्न हुआ। जिसमें कुल 415 रोगी लाभान्वित हुए, जिनमें 325 मरीजों का एनसीडी जांच किया गया एवं 158 मरीजों का पैथोलॉजी जांच भी किया गया। उक्त शिविर में संयोजक अधिकारी के द्वारा ऋतुचर्या, दिनचर्या, खान-पान, रहन-सहन की जानकारी जनसामान्य को दी गई। इस शिविर में डॉ.बी.आर.पटेल,डॉ.एस.बी.यादव, डॉ.वाय.के.स्वर्णकार, डॉ.आर.बी.पाणिग्राही,डॉ.आर.पी.सेन, फार्मासिस्ट, जगदीश सिदार, भरत लाल बरिहा, सखाराम निराला, नरेश पटेल, श्यामराज चंद्रा, सेतु कुमारी चौहान, पद्मिनी पटेल उपस्थित थे। इनके अलावा सालर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी लीना साहू, छातादेही की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी चित्रलेखा साहू, एमएलटी श्री नेत्रराम पटेल एवं श्री रोशन सिदार का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *