सुकमा 02 जनवरी 2023/ कलेक्टर श्री हरिस एस. ने छिन्दगढ़ विकासखण्ड के अंतर्गत चल रहे विभिन्न निर्माण व मरम्मत कार्यों का जायजा लिया। इन कार्यों की भौतिक प्रगति की जानकारी लेते हुए उन्होंने शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत छिन्दगढ़ के मुख्य कार्यापालन अधिकारी श्री एसएल देवांगन, कार्यपालन अभियंता श्री अनिल राठौर सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री हरिस एस. ने संबंधित अधिकारियों को तेजी से निर्माण व मरम्मत कार्य कराने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाना चाहिए। कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने पाकेला ग्राम में तालाब और उप स्वास्थ्य केन्द्र मरम्मत कार्य, रोकेल में पोटोकेबिन मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। पेरमारास में मनरेगा अंतर्गत निर्मित डबरी निर्माण सहित तालाब और तोंगपाल स्थित 100 सीटर आश्रम का निरीक्षण किया। वहीं कुमाकोलेंग स्थित उप स्वास्थ्य केन्द्र मरम्मत कार्य, पुसपाल में बन रहे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भवन निर्माण का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हरिस एस. ने ओलेर नाला में 24 मीटर पुलिया निर्माण के साथ ही ओलेर-सीतापाल सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।